36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा :सप्तमी से दशमी तक पूरे शहर में लागू रहेगी विशेष ट्रैफिक व्यवस्था, कल से रूट प्लान देखकर घूमने निकलें

दुर्गापूजा के दौरान देवी दर्शन के लिए निकलना है या खरीदारी करनी है तो रूट प्लान देख कर निकलें, नहीं तो परेशानी होगी. सप्तमी(16-10-2018) से दशमी (19-10-2018) तक पूरे पटना नगर निगम क्षेत्र में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी. इसके अंतर्गत चार दिनों तक शहर में बड़े एवं मझोले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित […]

दुर्गापूजा के दौरान देवी दर्शन के लिए निकलना है या खरीदारी करनी है तो रूट प्लान देख कर निकलें, नहीं तो परेशानी होगी. सप्तमी(16-10-2018) से दशमी (19-10-2018) तक पूरे पटना नगर निगम क्षेत्र में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी. इसके अंतर्गत चार दिनों तक शहर में बड़े एवं मझोले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा जबकि शाम चार बजे से सुबह पांच बजे तक छोटे वाहनों का परिचालन भी बदले मार्ग से होगा. लोगों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था भी इस दौरान लागू रहेगी.
बड़े एवं मझोले वाहनों काप्रवेश रहेगा पूरी तरह प्रतिबंधित
बस, ट्रक, ट्रैक्टर, टाटा 407 व 409 पिकअप वैन जैसे सभी बड़े एवं मंझोले यात्री व मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
बांकीपुर बस स्टैंड से परिचालित होने वाले बसों का परिचालन मीठापुर बस स्टैंड से होगा.
दानापुर से अशोक राजपथ में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. ये वाहन दानापुर कैंट से सगुना मोड़ होते हुए खगौल-दानापुर स्टेशन होकर जा सकेंगे.
दानापुर स्टेशन से बिहटा की तरफ जाने वाले वाहन को नेउरा होते हुए बिहटा आरा की तरफ जायेगी.
वाहन पार्किंग स्थल
फ्रेजर रोड में जीवन बीमा निगम कार्यालय से बाटा तक एवं डॉ सीपी ठाकुर के मकान से स्वामीनंदन तिराहा तक और आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक के दोनों फ्लैंक में.
बुद्धा स्मृति पार्क से दक्षिण, पूरब एवं पार्क में बने पार्किंग स्थल में
पटना साइंस कॉलेज एवं पटना कॉलेज मैदान में
गायघाट में गांधी सेतु के नीचे
हथिया बगान में
लोहा गोदाम
चौक सिटी स्कूल
मंगल तालाब के चारो ओर
पटना साहिब स्टेशन के सामने
मालसलामी थाना के सामने पीडब्लूडी गोदाम के पास, रेलवे लाइन के उत्तर तरफ पटना घाट रेलवे स्टेशन तक और दक्षिण तरफ चगला की ओर.
शाम चार से सुबह पांच बजे तक इन रूटों से जायेंगे छोटे वाहन
बेलीरोड
सगुना मोड़ से बेली रोड में आने वाले छोटे वाहनों को जगदेवपथ से बीएमपी की ओर मोड़ दिया जायेगा. जगदेवपथ से आगे किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. हवाई अड्डा की तरफ जाने वाले वाहन बीआईटी होते हुए जायेंगे.दीघा आशियाना रोड से बेली रोड में आने वाला कोई भी वाहन समनपुरा की तरफ नहीं जायेगा.
बेलीरोड से दानापुर की तरफ जाने वाले वाहनों को डुमरा टीओपी से 26 नंबर मोबाइल पोस्ट से दाहिने मुड़कर बीअाईटी होते हुए फुलवारी शरीफ की तरफ या जगदेव पथ की तरफ मोड़ दी जायेगी.बेलीरोड ओवरब्रिज दोनों तरफ से वाहनों के लिए खुला रहेगा.
बेलीरोड में दानापुर की तरफ से आने वाले वैसे छोटे वाहनों को जो गांधी मैदान की ओर जा रहे हों, वोल्टास मोड़ से बायें मोड़ दिया जायेगा.
डाकबंगला चौराहा
भट्टाचार्या रोड से, पटना जंक्शन से या स्वामीनंदन तिराहे से डाकबंगला चौराहा की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं होगा.
डाकबंगला से कोतवाली तक के मार्ग पर दोनों फ्लैंकों में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले वाहन गोरियाटोली चौक एग्जीबिशन रोड होकर गांधी मैदान जा सकेगी एवं वापसी भी उसी मार्ग से होगा.
अशोक राजपथ
अशोक राजपथ में दानापुर से आने वाले वाहन गांधी मैदान से कारगिल चौक होते हुए आगे एनआईटी मोड़ तक जा सकेंगे. उससे आगे प्रवेश वर्जित रहेगा.
गांधी चौक से गायघाट तक वन वे होगा, जिसमें वाहनों को केवल पश्चिम से पूरब की ओर जाने दिया जायेगा. पूरब से पश्चिम की ओर जानेवाले वाहनों के गायघाट से दक्षिण बिस्कोमान गोलंबर, कुम्हरार होते हुए पुरानी बाईपास से आने की व्यवस्था रहेगी. पुराने बाईपास से वाहन गांधी मैदान आ सकेंगे.
गायघाट से चौक पड़ाव पटना सिटी तक भी पश्चिम से पूरब की ओर जाने वाले वाहनों के लिए एकतरफा यातायात की व्यवस्था होगी. इस प्रकार पूरब से पश्चिम इस मार्ग पर आनेवाले वाहनों के लिए चौक शिकारपुर नाला, गुुलजारबाग, तुलसी मंडी होते हुए पुरानी बाइपास में आने की व्यवस्था रहेगी.
कैमरों की निगरानी में मनेगा दशहरा
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस
पटना : दशहरा को लेकर बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद इंतेजाम किए गये हैं. राज्य में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पैरा मिलिट्री फोर्स , बीएमपी के अलावा बड़ी संख्या में अतिरिक्त बल तैनात किया जा रहा है.
राजधानी और अन्य प्रमुख आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी से निगाह रखी जायेगी. अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा. पूरे बिहार में एक लाख से अधिक लोगों को 107 का नोटिस पहले ही दिया जा चुका है. दशहरा पर कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े इसके लिये गृह मंत्रालय ने रैपिड एक्शन फोर्स की तीन कंपनी भेजी हैं. यह कंपनी पटना, दरभंगा और भागलपुर में तैनात की जायेगी.
33 अन्य जिलों में सात कंपनी बीएमपी और आठ हजार का अतिरिक्त फोर्स तैनात किया जा रहा है. किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके इसके लिये अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. खराब हो चुके सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराया जा रहा है. पुलिस चप्पे चप्पे की निगरानी कर रही है. भीड़ नियंत्रण करने के लिये मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है
गांधी मैदान में दो दिन पहले प्रवेश पर लग जायेगी रोक
गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएम कुमार रवि ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं. डीएम की अध्यक्षता और एसएसपी मनु महाराज की मौजूदगी में बैठक कर कई निर्णय लिये गये. डीएम ने बताया कि सुरक्षा को लेकर एंटीसबोटेज जांच और सफाई कार्य को लेकर गांधी मैदान में आमजनों के प्रवेश पर 18 अक्टूबर से रोक लगा दिया जायेगा. खिलाड़ियों के लिए 17 अक्टूबर से ही प्रवेश निषेध हो जायेगा.
सीसीटीवी से मॉनीटरिंग वाच टावर से निगरानी
डीएम ने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर गांधी मैदान में भीड़ नियंत्रण व विधि व्यवस्था के लिए गेटों के सन्निकट और ध्वजारोहन स्थल के पास वाच टावरों का निर्माण कराया जाये. इन वाच टावरों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी बल ड्रैगन लाइट व माइक इत्यादि के साथ मुस्तैद रहकर इन वाच टावरों से पूरे गांधी मैदान में नजर रखेंगे.
सफाई और चिकित्सा की होगी व्यवस्था
गांधी मैदान के पश्चिमी भाग में स्थित मंच के सामने कार्यक्रम स्थल में डबल बैरिकेडिंग करते हुए डी एरिया का निर्माण किया जा रहा है. पेसू के महाप्रबंधक को निर्देश दिया गया कि गांधी मैदान के अंदर एवं सभी प्रवेश द्वारों पर कोई खुला नंगा तार नहीं रहे. साथ ही किसी तरह की शॉर्ट सर्किट की संभावना नहीं रहे. गांधी मैदान को चारों सेक्टर में एंबुलेंस की व्यवस्था सिविल सर्जन, पटना की ओर से की जायेगी.
महिला पुलिस की तैनाती बाइक जब्त करने के निर्देश
रावण वध कार्यक्रम को लेकर डीएम ने ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया कि उस दिन के लिए शहरी यातायात प्लान को समाचार पत्रों में प्रकाशित कराएं. महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़े-बड़े प्रतिमा स्थलों पर महिला यातायात पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की जाये. इसके अलावा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सतत भ्रमण करते हुए बाइकर्स गैंग व अन्य पर नजर रखेंगे.
गोताखोर की व्यवस्था 55 जगहों पर ट्रैफिक प्वाइंट
डीएम ने आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि सभी महत्वपूर्ण घाटों भद्र घाट, कलेक्ट्रेट घाट, गांधी घाट, काली घाट व दीघा घाट सहित पुनपुन में एसआरएफ व एनडीआरएफ के साथ-साथ नाव और गोताखोर की व्यवस्था करेंगे. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि 55 स्थानों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट प्वाइंट बनाया गया है, जहां बेहतर ऑफिसरों की प्रतिनियुक्ति होगी. सप्तमी, अष्टमी, नौवीं व विजयादशमी के दिन विशेष व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें