Advertisement
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : जदयू के पास थोक में आने लगे उम्मीदवारों के बायोडाटा
पटना : अगले माह दो चरणों में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के पास बड़ी संख्या में उम्मीदवार बनने के लिए बायोडाटा पहुंच गये हैं. 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में पार्टी के दर्जन भर से अधिक उम्मीदवार होंगे़ पार्टी ने समाजवादी पृष्ठभूमि और जनता में साख रखने वालों को उम्मीदवारी का […]
पटना : अगले माह दो चरणों में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के पास बड़ी संख्या में उम्मीदवार बनने के लिए बायोडाटा पहुंच गये हैं. 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में पार्टी के दर्जन भर से अधिक उम्मीदवार होंगे़ पार्टी ने समाजवादी पृष्ठभूमि और जनता में साख रखने वालों को उम्मीदवारी का पैमाना बनाया है.छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव कराये जायेंगे़
पहले चरण के वोट वाले 18 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अगले मंगलवार 16 अक्तूबर से नामांकन शुरू होगा. 23 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन है़ दूसरे चरण के लिए बाकी के 72 विधानसभा क्षेत्रों में 26 अक्टूबर से दो नवंबर तक नामांकन का पर्चा भरा जायेगा़ यहां 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे़ जदयू की जिन क्षेत्रों में चुनावी तैयारी चल रही है, उनमें अधिकतर दूसरे चरण वाले क्षेत्र ही हैं.
जदयू छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी पहले से ही कर रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार करीब साल भर पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग ले चुके हैं. यहां पार्टी ने आदिवासी समाज में बिहार की शराबबंदी को फोकस किया है़ पार्टी के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी कहते हैं कि हम छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे़ पिछले महीने 29 सितंबर को भी रायपुर में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ था़ जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय महासचिव सांसद आरसीपी सिंह और केसी त्यागी मौजूद थे़ पार्टी की छत्तीसगढ़ यूनिट अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है़
मगर, राष्ट्रीय नेतृत्व उन सीटों पर ही फोकस करना चाहता है जहां संगठन की मजबूत पकड़ हो़ हालांकि, दो साल पहले से ही पार्टी के नेताओं का कैंप छत्तीसगढ़ में होता आया है़ छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के बाद कुर्मी जाति की आबादी बहुतायत में है़ जदयू ने यहां नीतीश सरकार के सामाजिक आंदोलनों को मुख्य रूप से फोकस किया है़
शराबबंदी जदयू का यहां प्रमुख नारा है़ छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है़ पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और बसपा के बीच तालमेल की घोषणा से यहां मुकाबला दिलचस्प होने वाला है़
111 वरिष्ठ नेताओं की राजनीतिक सलाहकार समिति गठित
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं प्रमुखसाथियों को राजनीतिक सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने इस कमेटी में कुल 111 सदस्यों को शामिल किया है. इस सूची में पार्टी के पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व विधान परिषद सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख साथी को नामित किया गया है.
पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार
ने बताया कि राजनीतिक सलाहकार समिति की सूची में पूर्व विधायक शिवाधार पासवान, मणिन्द्र कुमार मंडल उर्फ ओमप्रकाश मंडल, गुंजेश्वर साह, पूर्व मंत्री मंजर आलम, डाॅ गोपाल प्रसाद सिंह, परवेज खान, इसराइल राइन, राजकिशोर सिंह कुशवाहा, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मन्टु, ऋषि मिश्रा, शत्रुघ्न झा, शिववचन सिंह संन्यासी,वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, खुर्शीद अनवर उर्फ छोटन खान, कुंवर जी झा, कामेश्वर कुशवाहा, नागेंद्र सिंह, प्रो ललीत नारायण मंडल, हरिद्वार राय पटेल, बुलंद अख्तर हाशमी, ब्रजकिशोर महतो सहित अन्य नेता शमिल किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement