Advertisement
पटना : रसोइयों ने अनुमंडल कार्यालय को घेरा
मानदेय बढ़ा कर 18 हजार रुपये व सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग पटना सिटी : बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के आह्वान पर पांच दिनों की हड़ताल पर उतरी रसोइयों ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं संघ की अध्यक्ष सरोज चौबे, राखी मेहता व बिंदा […]
मानदेय बढ़ा कर 18 हजार रुपये व सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग
पटना सिटी : बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के आह्वान पर पांच दिनों की हड़ताल पर उतरी रसोइयों ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं संघ की अध्यक्ष सरोज चौबे, राखी मेहता व बिंदा देवी ने बताया कि रसोइयों की मांगों में मानदेय बढ़ा कर 18 हजार रुपये, सरकारी कर्मी का दर्जा, सामान काम के लिए सामान वेतन, चौधरी समिति की रिपोर्ट में रसोइयों को शामिल करना आदि शामिल हैं. इससे पहले हड़ताली रसोइयों ने गुरु गोबिंद सिंह पथ से विरोध मार्च निकाला, जो अनुमंडल कार्यालय तक आया.
जहां विरोध प्रदर्शन के उपरांत संघ के नेताओं का शिष्टमंडल एसडीओ राजेश रोशन से मिला, जिसमें प्रधानमंत्री को संबोधित मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.आंदोलन में पुष्पा, मंजू,सरिता,सविता, सरोज, तेतरी, किरा, नीलम, विभा देवी, सावित्री देवी, सरोजनी देवी, बेबी देवी आदि शामिल थीं. संघ के नेताओं ने बताया कि आंदोलन के तहत रविवार को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. आठ व नौ अक्तूबर को गर्दनीबाग में धरना दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement