Advertisement
पटना : नीतीश के संसद में उठाये मुद्दों-बहस पर छपी किताब
23 अक्तूबर को विधान परिषद सभागार में होगा विमोचन पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संसदीय जीवन पर आधारित पुस्तक संसद में विकास की बातें जल्द ही पढ़ने को मिलेगी़ एक राजनेता से अलग स्टेटसमैन की श्रेणी में कैसे शुमार हैं नीतीश कुमार, इसकी झलक इस पुस्तक में दिखेगी़ बिहार विधान परिषद के सभागार में […]
23 अक्तूबर को विधान परिषद सभागार में होगा विमोचन
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संसदीय जीवन पर आधारित पुस्तक संसद में विकास की बातें जल्द ही पढ़ने को मिलेगी़ एक राजनेता से अलग स्टेटसमैन की श्रेणी में कैसे शुमार हैं नीतीश कुमार, इसकी झलक इस पुस्तक में दिखेगी़ बिहार विधान परिषद के सभागार में इस पुस्तक का विमोचन 23 अक्तूबर मंगलवार को पटना में किया जायेगा़ इसका प्रकाशन प्रभात प्रकाशन ने किया है.
पुस्तक में नीतीश कुमार की आरंभिक राजनीतिक यात्रा से लेकर संसद में उनके उठाये सभी मुद्दों का संकलन किया गया है़ 560 पन्ने की इस पुस्तक की कीमत 900 रुपये है़ विमोचन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे़ उनके अलावा राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति प्रो हारूण रशीद तथा सरकार के मंत्री व विधायक के भी उपस्थित रहने की संभावना है़
‘संसद में विकास की बातें’ पुस्तक के माध्यम से आम लोग खास कर नयी पीढ़ी को लोकसभा की कार्यवाही की जानकारी मिल सकेगी़ किताब में संसदीय यात्रा के क्रम में नीतीश कुमार ने सरकार और समाज से जुड़े मुद्दोें को आम विमर्श के केंद्र में कैसे लाया, और शासन में आने के बाद उन मुद्दों के संधान में कैसे जुट गये, इसकी पूरी तसवीर दिखती है़
संसद की कार्यवाही के दौरान नीतीश कुमार ने बतौर एक सांसद, कृषि राज्यमंत्री व रेल मंत्री की हैसियत से जो भी बातें कहीं, उसे पुस्तक के 125 अध्यायों मे पिरोया गया है़ पुस्तक लिखने वाले नरेंद्र पाठक इस किताब के संकलनकर्ता हैं. पुस्तक का पहला अध्याय नीतीश कुमार द्वारा लोकसभा सदस्य की हैसियत से पहली बार चार मार्च, 1990 का मुहाने और संकरी नदी पर जलाशयों के निर्माण तथा मुंगेर व नालंदा जिले के जलजमाव को दूर करने की मांग को समर्पित है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement