Advertisement
बिहार के छह युवा विश्व कौशल प्रतियोगिता में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
स्किल इंडिया में छह प्रतिभागियों ने मारी बाजी रूस के कजान में होगी विश्वस्तरीय प्रतियोगिता पटना : कौशल विकास में बिहार के छह युवाओं नेअपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए देशस्तरीय टीम में जगह बनायी है. बिहार के छह युवाओं ने इंडिया स्किल में अपना लोहा मनवाया है. सभी अगले साल रूस के कजान में […]
स्किल इंडिया में छह प्रतिभागियों ने मारी बाजी
रूस के कजान में होगी विश्वस्तरीय प्रतियोगिता
पटना : कौशल विकास में बिहार के छह युवाओं नेअपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए देशस्तरीय टीम में जगह बनायी है. बिहार के छह युवाओं ने इंडिया स्किल में अपना लोहा मनवाया है.
सभी अगले साल रूस के कजान में होनेवाली विश्व प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. नयी दिल्ली में दो से पांच अक्तूबर तक आयोजित स्किल इंडिया में 19 क्षेत्रों में 22 युवाओं ने हिस्सा लिया था, जिनमें पांच क्षेत्रों में सूबे के छह युवाओं ने बाजी मारी है. राष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर को दिखाने के बाद स्किल इंडिया में सफल प्रतिभागी कजान में कौशल दिखायेंगे. विश्व कौशल प्रतियोगिता विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है, जो दो साल पर होती है.
विश्व कौशल प्रतियोगिता, विश्व ओलंपिक के समान है. देश में कौशल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता दिल्ली के एरोसिटी ग्राउंड में आयोजित की गयी, जिसमें राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के 400 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. बिहार कौशल विकास मिशन के बैनर तले पहली बार बिहार के 22 युवाओं ने 16 क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
राष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता के लिए 20 से 22 अप्रैल के बीच पटना के भेटनरी कॉलेज ग्राउंड में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हुई थी. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए कुल 26 क्षेत्रों से 162 चयनित किये गये. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कुल 26 प्रक्षेत्र के 52 प्रतिभागियों का चयन करते हुए इन्हें क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया गया.
राज्य स्तर पर सफल प्रतिभागियों ने लखनऊ, बेंगलुरू एवं भुवनेश्वर में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. 19 क्षेत्रों में 22 प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की. श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, विभाग के प्रधान सचिव सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार कौशल विकास मिशन, दीपक कुमार सिंह, मिशन निदेशक संजय कुमार, मिशन प्रबंधक कार्यक्रम क्रियान्वयन अशोक कुमार सिंह आदि ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया़
सफल छह प्रतिभागी
मेघा देवगन ( फैशन डिजाइनिंग टेक्नोलॉजी में स्वर्ण पदक)
सुरज अशावा (ग्राफिक्स डिजाइनिंग में स्वर्ण पदक)
बद्रीनाथ राय (आईटी नेटवर्किंग सिस्टम में स्वर्ण)
ईश्वर नारायण (आईटी नेटवर्किंग सिस्टम में रजत)
अभिषेक पांडेय ( लैंडस्केप गार्डनिंग में रजत)
अनिकेत कुमार ( आईटी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन में रजत पदक)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement