17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएन मिश्र इंस्टीट्यूट में छात्रों ने जड़ा ताला

पटना: एलएन मिश्र इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनोमिक डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज में सोमवार को छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों ने कॉलेज के गेट पर ताला जड़ क्लास का बहिष्कार किया. बाद में कॉलेज प्रशासन ने सभी क्लास को स्थगित कर दिया. बताया गया कि पहले छात्र डायरेक्टर डॉ कामेश्वर मिश्र को कॉलेज बुलाने की मांग को […]

पटना: एलएन मिश्र इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनोमिक डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज में सोमवार को छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों ने कॉलेज के गेट पर ताला जड़ क्लास का बहिष्कार किया. बाद में कॉलेज प्रशासन ने सभी क्लास को स्थगित कर दिया. बताया गया कि पहले छात्र डायरेक्टर डॉ कामेश्वर मिश्र को कॉलेज बुलाने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. स्थिति गंभीर देख इंस्टीट्यूट प्रबंधन ने पुलिस को बुला लिया.

छात्र पुलिस को देखते ही आक्रोशित हो गये और हंगामा करना शुरू कर दिया. रजिस्ट्रार प्रभात कुमार यादव ने स्टूडेंट्स से आवेदन देने को कहा, लेकिन छात्रों ने कहा कि आवेदन डायरेक्टर से मिल कर देंगे. डेढ़ साल से स्टूडेंट्स ने डायरेक्टर को नहीं देखा है. स्टूडेंट्स ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, प्रदर्शन जारी रहेगा. मंगलवार की सुबह 7.30 में सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है.

प्लेसमेंट की व्यवस्था नहीं : हंगामा कर रहे छात्रों ने कहा कि कॉलेज में नामांकन कराये डेढ़ साल हो गये, लेकिन डायरेक्टर को पहचानते तक नहीं हैं. संस्थान में डायरेक्टर नहीं आते हैं. प्लेसमेंट की भी कोई सुविधा नहीं है. न समय पर एग्जाम होता है, न ही रिजल्ट का प्रकाशन. छात्रों ने कहा कि एमबीए थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट अब तक नहीं निकला है. फोर्थ सेमेस्टर का एग्जाम भी अब तक नहीं हुआ है. गरमी की छुट्टी भी नहीं हुई और क्लास की टाइमिंग दोपहर एक से 4.30 बजे तक कर दिया गया, जो उचित नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें