Advertisement
पटना : अय्याशी के लिए छात्र करते थे मोबाइल स्नैचिंग, चार धराये
कंकड़बाग पुलिस को मिली सफलता पटना : कंकड़बाग थाने की पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग करने वाले तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों अय्याशी के लिए मोबाइल फोन छीनते थे और उसे कम दामों में बेच देते थे. मोबाइल बेचने के मिले पैसों से शराब व स्मैक पीने की भी इन तीनों की आदत […]
कंकड़बाग पुलिस को मिली सफलता
पटना : कंकड़बाग थाने की पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग करने वाले तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों अय्याशी के लिए मोबाइल फोन छीनते थे और उसे कम दामों में बेच देते थे. मोबाइल बेचने के मिले पैसों से शराब व स्मैक पीने की भी इन तीनों की आदत थी.
पकड़े गये मोबाइल स्नेचरों में मोहम्मद राजा उर्फ आदिल (राजापुर मैनपुरा), रौशन कुमार (अशोक नगर, कंकड़बाग रोड ) व सन्नी कुमार (जनता पथ गली, चिरैयाटांड़) शामिल है. इन लोगों के पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गयी है. ये लोग बाइक से निकलते और हाथों से मोबाइल झपट्टा मार कर फरार हो जाते थे. दूसरी ओर पुलिस ने एक नाबालिग बाइक चोर को भी पकड़ा है.
सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज से मिली सफलता : बताया जाता है कि कंकड़बाग इलाके में लगातार मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं हो रही थी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज खंगाला तो उसमें इनकी तस्वीर सामने आ गयी. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि तीनों मोबाइल स्नेचर कंकड़बाग टेंपो स्टैंड के पास मौजूद हैं. इसके बाद तीनों की गिरफ्तारी कर ली गयी. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement