Advertisement
पटना : लेखा पदाधिकारी से छीना मोबाइल
धक्का देकर दिया घटना को अंजाम, टूटी कंधे की हड्डी पुलिस से बदमाशों को पकड़ने को कहा तो पुलिस ने दी पहले इलाज कराने की सलाह पटना : कोतवाली थाने के बुद्ध मार्ग में स्कूटी सवार बदमाशों ने धक्का देकर पंचायती राज विभाग के लेखा पदाधिकारी अनिल कुमार को धक्का देकर गिरा दिया और मोबाइल […]
धक्का देकर दिया घटना को अंजाम, टूटी कंधे की हड्डी
पुलिस से बदमाशों को पकड़ने को कहा तो पुलिस ने दी पहले इलाज कराने की सलाह
पटना : कोतवाली थाने के बुद्ध मार्ग में स्कूटी सवार बदमाशों ने धक्का देकर पंचायती राज विभाग के लेखा पदाधिकारी अनिल कुमार को धक्का देकर गिरा दिया और मोबाइल छीन कर फरार हो गये.
अचानक हुए इस हमले से गिरने के कारण अनिल कुमार के कंधे की हड्डी टूट गयी. घटना स्थल के पास ही मौजूद पुलिस से अनिल कुमार ने जब बदमाशों को पकड़ने को कहा तो तुरंत कार्रवाई के बदले पुलिस ने पहले इलाज कराने की सलाह दे डाली.
खास बात यह है कि अनिल कुमार ने अपने मोबाइल का लोकेशन जानने का प्रयास किया तो वह स्टेशन गोलंबर व बुद्ध स्मृति पार्क इलाके का ही बार-बार दिखता रहा. इसके बाद मोबाइल फोन स्वीच ऑफ हो गया. इससे यह स्पष्ट है कि बदमाश मोबाइल फोन छीनने के बाद भी उस इलाके में काफी देर तक दूसरे शिकार की तलाश में सक्रिय रहे.
अगर पुलिस तुरंत ही एक्शन में आ जाती तो शायद बदमाश पकड़ में आ जाते, लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा. पीड़ित अनिल कुमार जब मंगलवार को प्राथमिकी की कॉपी लेने पहुंचे तो उनसे फिर से आवेदन लिखवाया गया और उसमें से यह लाइन हटवायी गयी कि पुलिस से मदद मांगने पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अनिल कुमार ने कोतवाली थाने की पुलिस के कहने के अनुसार फिर से आवेदन दे दिया.
लौट रहे थे अपने घर
अनिल कुमार ने बताया कि रविवार की शाम साढ़े सात बजे अपने काम को निबटा कर पैदल ही बुद्ध मार्ग की ओर आ रहे थे. इसी बीच उन्हें किसी ने कॉल किया. फोन रिसीव कर बात कर रहे थे कि इतने में ही पीछे से स्कूटी सवार दो युवक वहां पहुंचे और उसमें से पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मार कर फोन छीना और स्कूटी चला रहे युवक ने अपने पैर से उसके पैर में ठोकर मारी. जिसके कारण अनिल कुमार सड़क पर गिर गये.
उन्हें काफी चोटें आयीं और स्कूटी सवार भीड़-भाड़ होते हुए भी आसानी से निकल गया. अनिल कुमार किसी तरह से उठे और बगल में ही मौजूद पुलिस जीप पर सवार पुलिसकर्मियों को मामले की जानकारी दी और स्कूटी सवार बदमाशों को दिखाया. इस पर जीप पर सवार पुलिसकर्मियों ने सलाह दी कि पहले वे अपना इलाज करा लें. स्कूटी सवार बदमाश वहां से निकल भागने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement