ट्रेन से कटकर युवक मरा
मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन पर मंगलवार को 63250 डाउन सवारी गाड़ी से गिरकर व कटकर 35 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव बरामद कर लिया.
ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी
बाढ़. रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को झाझा पटना पैसेंजर ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी हो गया. जमुई जिले के झाझा थाने के रानी कुल गांव निवासी जख्मी यात्री संजय मंडल इलाज के लिए रेल पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
दानापुर : दानापुर-पाटलिपुत्र जंक्शन के बीच बेली रोड उपरी पुल के समीप मंगलवार को सुबह में युवक की मौत चलती ट्रेन से गिरकर हो गयी. जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र जंक्शन जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया
थानाध्यक्ष दिलीप कुमार झा ने बताया कि शेखपुरा जिले के शेखपुरा निवासी कल्लू बिंद का 34 वर्षीय पुत्र चंदन बिंद मंगलवार को दानापुर स्टेशन से किसी ट्रेन पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान चलती ट्रेन से गिरकर चंदन की मौत हो गयी.