Advertisement
पटना : मुखिया के हक में तेज होगी लड़ाई
पटना : पंचायती राज परिषद कार्यालय में सोमवार को बिहार मुखिया महासंघ की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में बिहार से भारी संख्या में मुखिया और प्रतिनिधि लोग उपस्थित थे. बैठक में मुखिया महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अभिषेक रंजन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. बैठक में लोगों ने उन पर विश्वास जताया कि आगे से […]
पटना : पंचायती राज परिषद कार्यालय में सोमवार को बिहार मुखिया महासंघ की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में बिहार से भारी संख्या में मुखिया और प्रतिनिधि लोग उपस्थित थे. बैठक में मुखिया महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अभिषेक रंजन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया.
बैठक में लोगों ने उन पर विश्वास जताया कि आगे से मुखिया के हक की लड़ाई को तेज करेंगे. एक कार्यकारिणी कमिटी भी बनायी गयी. जिसमें जहानाबाद जिला अध्यक्ष हरिलाल यादव, गोपाल गंज से धर्मेंद्र क्रांतिकारी, पटना से संजय कुमार, छपरा से मिथिलेश यादव, बक्सर से संतोष यादव, आरा से डॉक्टर आशा रानी, सीतामढ़ी से सरवन कुमार रखे गये.
गौरतलब है कि प्रदेश कोषाध्यक्ष ने ही बिहार सरकार के खिलाफ उच्च न्यायालय में केस दायर करके दो बार राशि ट्रांसफर पर रोक लगायी थी. उधर पूर्व अध्य्क्ष पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनका कार्यकलाप सही नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement