27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : पेपर मिल के स्टोर रूम में लगी आग, नहीं दिखा कोई रास्ता तो साड़ी से लटक कर 14 लोगों ने बचायी जान

नियमों को ताक पर रखकर घनी आबादी में बनाया कबाड़ स्टोर फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर के जकारियापुर के नजदीक पेपर मिल के कबाड़ स्टोर में रविवार की दोपहर शाॅर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. देखते-देखते आग ने ऐसा विकराल रूप धारण कर लिया कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. बिल्डिंग के निचले […]

नियमों को ताक पर रखकर घनी आबादी में बनाया कबाड़ स्टोर
फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर के जकारियापुर के नजदीक पेपर मिल के कबाड़ स्टोर में रविवार की दोपहर शाॅर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. देखते-देखते आग ने ऐसा विकराल रूप धारण कर लिया कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.
बिल्डिंग के निचले हिस्से में बनाये गये जिस स्टोर में आग लगी उसके ऊपर में दो परिवार के एक दर्जन से अधिक लोग फंस गये जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से बिल्डिंग की रेलिंग में साड़ी बांध कर उतारा गया. अगलगी की खबर मिलते ही पांच दमकल वाहनों के सहारे करीब तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. करीब बीस लाख से अधिक के नुकसान होने की आशंका है.
जानकारी के मुताबिक रामकृष्णा नगर के जकारियापुर में दोपहर करीब तीन बजे एक बिल्डिंग की सीढ़ी के नीचे बिजली मीटर और बोर्ड में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी.
बिजली के बोर्ड के पास ही एक मोटरसाइकिल भी खड़ी थी जो आग की चपेट में आ गयी और उसमें भरे पेट्रोल से आग भड़क गयी. बिल्डिंग के नीचे जहां आग भड़की थी, वहां स्थित स्टोर में पेपर मिल के कागज व कबाड़ भरे थे. स्टोर में रखे कुछ केमिकल ने भी आग को भड़का दिया. वहां खड़े वाहन में भी आग लग गयी.
पांच दमकल वाहनों ने तीन घंटे में बुझायी आग, लाखों का नुकसान
बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में अनिल और पप्पू के परिवार रहते हैं. दोनों परिवारों के करीब 14 लोग आग में फंस गये. बचने के लिए लोगों में चीख-पुकार मच गयी. चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने बचाव के लिए जद्दोजहद शुरू की जिनमें एक गूंगे व्यक्ति ने लोगों को बाहर निकलने में अहम भूमिका निभायी. बिल्डिंग की रेलिंग में साड़ी बांध कर सभी लोगों को बारी-बारी से नीचे उतारा गया. इधर, आग और धुआं देख इलाके में अफरा-तफरी के बीच पटना सिटी से दो, पटना के लोदीपुर से एक और कंकडबाग से दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ. लोगों के फंसे होने की खबर मिलते ही एहतियातन एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गयी.
अगलगी में बीस लाख से अधिक के संपत्ति के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है. एएसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. फायर आॅफिसर सुरेंद्र कुमार ने बताया सवा तीन बजे अगलगी की सूचना मिली और तत्काल मौके पर दो दमकल के साथ अाग बुझाने का काम शुरू हुआ. करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया.
बिल्डिंग में नहीं थे सुरक्षा इंतजाम
जिस बिल्डिंग में आग लगी उसके नीचे के बड़े से हिस्से में नियमों को ताक पर रखकर पेपर मिल का कबाड़ स्टोर बनाया गया था. इतना ही नहीं उस कबाड़ स्टोर के ऊपर के दो मंजिले बिल्डिंग में एक दर्जन से अधिक लोग रह रहे थे. अगलगी के बाद लोगों में चर्चा थी की इतनी घनी आबादी में बिल्डिंग में पेपर मिल के कागजी कबाड़ और स्टोर बनाया जाना जानलेवा साबित हो सकता था. थानेदार राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आग लगने के बारे में किसी ने भी कोई मामला दर्ज नहीं कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें