17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बालू माफियाओं ने माइनिंग अधिकारी और सुरक्षा बलों पर किया हमला, सैप जवान की लोडेड राइफल लूटी

दीघा के जनार्दन घाट पर अवैध बालू खनन की छानबीन करने पहुंचे थे अधिकारी, कई राउंड फायरिंग पटना : पटना में बालू माफिया पुलिस पर भारी पड़ने लगे हैं. अवैध खनन को जिंदा रखने के लिए मरने-मारने पर आमदा हो गये हैं. शनिवार की सुबह की घटना ने तो माइनिंग विभाग के अधिकारियों और पुलिस […]

दीघा के जनार्दन घाट पर अवैध बालू खनन की छानबीन करने पहुंचे थे अधिकारी, कई राउंड फायरिंग
पटना : पटना में बालू माफिया पुलिस पर भारी पड़ने लगे हैं. अवैध खनन को जिंदा रखने के लिए मरने-मारने पर आमदा हो गये हैं. शनिवार की सुबह की घटना ने तो माइनिंग विभाग के अधिकारियों और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है.
दरअसल अवैध खनन की शिकायत मिलने पर माइनिंग विभाग के अधिकारी अपनी टीम और सैप जवानों के साथ दीघा थाना क्षेत्र के जर्नादन बालू घाट पर चेकिंग करने पहुंचे थे. इस दौरान घाट पर मौजूद बालू माफियाें ने पूछताछ के क्रम में मारपीट शुरू कर दी. सैप जवानों और बालू माफियाओं के बीच मारपीट हाथापाई हुई. इस बीच दोनाें तरफ से फायरिंग की गयी. करीब 10 राउंड फायरिंग हुई, इस पर घाट पर भगदड़ मच गयी. इस दौरान बालू माफियाओं ने एक सैप जवान की एसएलआर राइफल छीन लिया और सभी फरार हो गये. राइफल में 10 गोलियां लोड थी.
इस घटना के बाद दीघा थाने की पुलिस को जानकारी दी गयी, इस पर भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंचा और जनार्दन घाट से लेकर नकटा दियारा में छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि राइफल देर शाम दियारा इलाके से राइफल बरामद कर ली गयी है. इस कार्रवाई के लिए आईजी ने दीघा थाने की पुलिस को बधाई दिया है और थानेदार रघुनाथ प्रसाद को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा किया है
दरअसल राइफल छीने जाने से पुलिस हेड क्वाटर तक खलबली मच गयी थी. इस पर आईजी नय्यैर हसनैन खान ने थाने की पुलिस टीम को किसी भी हालत में राइफल बरामद करने का निर्देश दिया था. दीघा पुलिस राइफल बरामद करने में सफल रही है. अब बालू माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
पुलिस व माइनिंग अधिकारी के बीच तालमेल की कमी से हुई घटना
माइनिंग अधिकारी सैप जवानों पर हमले के बाद कई सवाल खड़े हो गये हैं. दीघा थाने की पुलिस ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है कि थाने को जानकारी दिये बिना माइनिंग के अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे थे. सवाल ये उठ रहा है कि बालू माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के लिए माइनिंग की टीम को सैप सहित पुलिस के 28 जवान मिले थे. लेकिन माइनिंग के अधिकारी सिर्फ पांच सैप जवानों के साथ छापेमारी करने पहुंचे थे. पूरी फोर्स के साथ आखिर क्यों नहीं छापेमारी हुई.
इस घटना से साफ हो गया है कि माइनिंग विभाग और स्थानीय पुलिस के बीच तालमेल ठीक नहीं है. संयुक्त रूप से कार्रवाई होती तो शायद यह वारदात नहीं होता. दरअसल एक नाव पर 10 जवानों के साथ जाया जा सकता था. दूसरी बड़ी चूक यह हुई कि दीघा थाना की पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गयी थी. इस बात की पुष्टि करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर की मानें तो घटना होने के करीब आधे घंटे के बाद उन्हें और थाने की पुलिस टीम को सूचना दी गयी थी.
राइफल बरामद होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज
शनिवार की सुबह सैप जवान की राइफल लूटे जाने की घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मच दिया था. यह घटना जब हेड क्वार्टर तक पहुंची तो आईजी को निर्देशित किया गया. किसी भी सूरत में राइफल बरामद करने और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गये.
इस पर दीघा थानेदार ने छापेमारी तेज की. इस दौरान दियारा इलाके से शाम तक राइफल बरामद कर ली गयी है. अब आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दीघा थाने की पुलिस दियारा में इलाके में कैंप कर रही है. वहीं सिटी एसपी मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. थाने के अलावा एक विशेष टीम को छापेमारी के लिए लगाया है. सुबह से ही नकटा दियारा के पूरे इलाके में पुलिस की दबिश चल रही है. पूरे इलाके में पुलिस फोर्स मौजूद है.
12 सितंबर को बिहटा में सोन के घाट पर भी पुलिस पर हुई थी फायरिंग
12 सितंबर 2018 को बिहटा में अवैध बालू खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गयी पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की गयी थी. सोन नदी के बीचों-बीच बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने के दौरान बिहटा पुलिस पर हुए फायरिंग की गयी. घटना के बाद एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा था कि इससे बड़ी कार्रवाई हो सकती थी यदि साधन पूरे होते. नदी के बीचों-बीच कार्रवाई करना काफी कठिन होता है.
ऐसे में यदि फायरिंग शुरू हो जाये तो आत्मरक्षा के साथ-साथ अपराधियों को पकड़ना भी एक बड़ी चुनौती होती है. बालू माफियाओं की तरफ से 6 राउंड गोली चलायी गयी जबकि पुलिस ने आत्मरक्षा में 2 राउंड गोली चलायी और एक बालू लदे नाव के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें