Advertisement
पटना : पंचायत सदस्यों ने उठायी जांच की मांग
पटना : जिला परिषद में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पटना सदर के प्रमुख अमरजीत कुमार ने की. बैठक में उप प्रमुख रीना देवी के अलावा अनिल मुखिया, उमेश सिंह, बंगाली बाबू सहित कुल 12 सदस्य उपस्थित थे. इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री सात […]
पटना : जिला परिषद में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पटना सदर के प्रमुख अमरजीत कुमार ने की. बैठक में उप प्रमुख रीना देवी के अलावा अनिल मुखिया, उमेश सिंह, बंगाली बाबू सहित कुल 12 सदस्य उपस्थित थे. इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना और बाढ़ के दौरान फसल क्षति की समीक्षा की गयी. बैठक में सदस्यों ने कई मुद्दों पर जांच की मांग उठायी.
बैठक के दौरान सदस्यों का कहना था कि सात निश्चय योजना में कई जगह गुणवत्ता पूर्वक कार्य नहीं किया जा रहा है. मुखिया स्तर पर गड़बड़ी हो रही है. इसके अलावा इंदिरा आवास योजना में आवास सहायक से लेकर कई स्तर पर भ्रष्टाचार है.
लोगों को सही तरीके से योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. वहीं अब बैठक में पदाधिकारी नहीं आते. इन सभी मुद्दों पर एक समिति का गठन कर जांच कराया जाये, ताकि लोगों को योजनाओं का सही लाभ मिल सके. इसके अलावा समिति सदस्यों ने राजस्व कर्मचारी अरुण शर्मा व विदेह कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये व जांच कराने की मांग की. बैठक का आयोजन दोपहर 12 बजे से लेकर तीन बजे तक किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement