Advertisement
पटना : निर्देशों का पालन नहीं तो कार्रवाई
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ राजभवन सभागार में विशेष बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी कुलपतियों की क्लास लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि राज्यपाल सचिवालय की तरफ से जारी किये जाने वाले प्रत्येक निर्देश का पालन हर हाल में करें. किसी निर्देश को गंभीरता से […]
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ राजभवन सभागार में विशेष बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी कुलपतियों की क्लास लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि राज्यपाल सचिवालय की तरफ से जारी किये जाने वाले प्रत्येक निर्देश का पालन हर हाल में करें. किसी निर्देश को गंभीरता से नहीं लेने की स्थिति में दोषी व्यक्ति को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त कॉलेज निर्धारित से ज्यादा संख्या में छात्रों का नामांकन गलत ढंग से ले लेते हैं या प्राइवेट कॉलेज बिना मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों का संचालन अनाधिकृत रूप से करते हैं. यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. ऐसे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि छात्रहित सर्वोपरि है. इससे किसी तरह का मजाक बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
सभी कुलपतियों को कहा कि इस बात का ध्यान रखते हुए हमेशा समुचित निर्णय लें. कॉलेजों में वित्तीय अनियमितता पर नकेल कसने की हिदायत देते हुए कहा कि जिन सरकारी कॉलेजों में कैश बुक सही नहीं पाया गया है. इससे संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कैश बुक की देखभाल समुचित रूप से होनी चाहिए. इसमें किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए.
किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. राज्यपाल ने कुलपतियों से कहा कि विश्वविद्यालय एक कुल या परिवार की तरह है, जिसके स्वामी या अभिभावक आप हैं. इस कुल में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के कुशल पठन-पाठन की जिम्मेवारी आपकी है.
आप उच्च शिक्षा के सुधार को गति दें. ताकि राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति बेहतर हो जाये. कुलपतियों को भी अपने पद की गरिमा के अनुरूप कर्तव्यों का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि कुलाधिपति के रूप में उन्हें जो उत्तरदायित्व दिये गये हैं, उनका परिपालन करते हुए वे उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए सार्थक प्रयास करें. बैठक में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा के विकास में संसाधनों और आर्थिक समस्याओं को आड़े नहीं आने देगी.
राज्यपाल ने सभी विवि को दिये ये खास निर्देश
उच्च शिक्षा को नया आयाम देने के लिए राजभवन और राज्य सरकार दोनों मिलकर कार्य करेंगे.
प्रत्येक वर्ष नवंबर-दिसंबर में हर हाल में सभी विश्वविद्यालयों को दीक्षांत समारोह का आयोजन करना होगा.
सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाये.
जो लोग बिना कारण बताये अनधिकृत रूप से गायब रहते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये.
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय सम्मानित होंगे, चांसलर एवार्ड से संबंधित नियमावली सभी को दी गयी है.
परीक्षा कैलेंडर का पूरी तरह से पालन किया जाये और किसी तरह का बदलाव राज्यपाल सचिवालय की सहमति के बिना नहीं हो.
बैठक में बीएड पोस्ट एप्स पर फोटो अपलोड नहीं करने वाले कॉलेजों का भौतिक निरीक्षण कराते हुए उन्हें दंडित करें.
विश्वविद्यालयों में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान में विलंब की शिकायतों को दूर करने के लिए डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था करें.
पेंशन के लंबित पुराने मामलों के लिए पेंशन अदालतें लगाने का निर्देश दिया.नवगठित पूर्णिया, पाटलिपुत्र और मुंगेर विश्वविद्यालय की समस्याओं, परिसंपत्ति बंटवारे और आधारभूत संरचना को निष्पादित करें. हर परिसर-हरा परिसर कार्यक्रम के तहत 40 हजार नये पेड़ लगाये गये. अधिक संख्या में पेड़ लगाते हुए स्वच्छता अभियान चलाते रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement