Advertisement
पटना : 29 सितंबर व 3 अक्तूबर को छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया
पटना : पटना विश्वविद्यालय में कई दशक के बाद ऐसा हुआ है कि सभी पीजी हॉस्टलों में अब एक भी अवैध छात्र नहीं हैं. दरअसल हाईकोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई की गयी और सारे अवैध छात्र हॉस्टलों से निकाल दिये गये. उन कमरों को सील भी कर दिया गया. सैदपुर छात्रावास दो साल पहले […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय में कई दशक के बाद ऐसा हुआ है कि सभी पीजी हॉस्टलों में अब एक भी अवैध छात्र नहीं हैं. दरअसल हाईकोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई की गयी और सारे अवैध छात्र हॉस्टलों से निकाल दिये गये.
उन कमरों को सील भी कर दिया गया. सैदपुर छात्रावास दो साल पहले खाली करा दिया गया था, तब से वह भी सील है. पीयू प्रशासन के लिए यह भी कम बड़ी चुनौती नहीं है कि किस प्रकार से एलॉटमेंट किया जाये कि हॉस्टलों में फिर अवैध छात्रों का कब्जा न हो. इसको लेकर पीयू द्वारा रणनीति बनायी गयी है. छात्रों को 29 सितंबर व 3 अक्तूबर को हॉस्टल के लिए साक्षात्कार में बुलाया गया है.
नजदीकी थाना हर दिन करेगा मॉनीटरिंग : पीयू में पीजी के रानी घाट में पीजी हॉस्टल, हथुआ हॉस्टल, पटना कॉलेज में नदवी हॉस्टल, सैदपुर में दो पीजी हॉस्टल, एक अल्पसंख्यक हॉस्टल हैं. जो हॉस्टल जिस क्षेत्र में आते हैं, उनके नजदीकी थाना को निर्देश दिया गया है कि उनकी हर दिन मॉनीटरिंग की जाये. अगर इनमें अवैध छात्र मिलें, तो अविलंब गिरफ्तार किया जाये. किसी भी रात को हॉस्टलों में छापेमारी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement