Advertisement
पटना : आईटीआई परीक्षा का बहिष्कार करने वालों पर की जायेगी कार्रवाई
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि दो निजी आईटीआई परीक्षा का बहिष्कार करते हैं तो ऐसे संस्थान पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही संस्थान की मान्यता रद्द करने के लिए विभाग द्वारा भारत सरकार से अनुशंसा की जायेगी. परीक्षा का बहिष्कार कर निजी आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों के भविष्य के […]
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि दो निजी आईटीआई परीक्षा का बहिष्कार करते हैं तो ऐसे संस्थान पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
साथ ही संस्थान की मान्यता रद्द करने के लिए विभाग द्वारा भारत सरकार से अनुशंसा की जायेगी. परीक्षा का बहिष्कार कर निजी आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते. विभाग के परीक्षा नियंत्रक द्वारा मंत्री को जानकारी दी गयी कि जुलाई में निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की रद्द हुई परीक्षा केंद्रों की व्यवहारिक परीक्षा में जहां अनियमितता की शिकायत मिली थी, उसकी पुन: व्यवहारिक परीक्षा 26 सितंबर से शुरू हो गयी है.
38 केंद्रों पर यह परीक्षा आठ अक्टूबर तक चलेगी. जुलाई में ही निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की सम्पन्न हो चुकी सैद्धांतिक परीक्षा में जहं अनियमितता की शिकायत मिली थी उसकी पुन: सैद्धांतिक परीक्षा 23, 24 एवं 25 अक्तूबर को प्रदेश के 35 जिलों में (मधेपुरा, खगड़िया एवं शिवहर को छोड़कर) बनाये गये 222 परीक्षा केंद्रों परसंचालित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement