Advertisement
बिहार में प्रस्थान पूर्व उन्मुखीकरण केंद्रों की स्थापना हो : विजय
पटना : भारत सरकार के विदेश मंत्रालय एवं बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नियोजन भवन के प्रतिबिंब सभागार में मंगलवार को दो दिवसीय प्रस्थान पूर्व उन्मुखीकरण कार्यशाला आरंभ हुई. इसमें प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यशाला का उद्देश्य बिहार से रोजगार के लिए विदेश जानेवाले कामगारों के सुरक्षित […]
पटना : भारत सरकार के विदेश मंत्रालय एवं बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नियोजन भवन के प्रतिबिंब सभागार में मंगलवार को दो दिवसीय प्रस्थान पूर्व उन्मुखीकरण कार्यशाला आरंभ हुई. इसमें प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
कार्यशाला का उद्देश्य बिहार से रोजगार के लिए विदेश जानेवाले कामगारों के सुरक्षित एवं वैध प्रवास है. मुख्य अतिथि श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने प्रस्थान पूर्व उन्मुखीकरण पर बिहार में कार्यशाला आयोजित करने के लिए भारत सरकार, विदेश मंत्रालय की सराहना करते हुए राज्य में अधिक से अधिक प्रस्थान पूर्व उन्मुखीकरण केंद्र की स्थापना करने की मांग की. कहा कि वर्तमान में प्रस्तावित पांच केंद्रों को अविलंब शुरू किया जाये.
उन्होंने विदेश मंत्रालय के पदाधिकारियों को नियोजन भवन में प्रस्तावित कार्यालय को शीघ्र स्थापित किया करने की मांग की, ताकि उत्प्रवासन संबंधी समस्याओं के लिए दूसरे राज्यों में न जाना पड़े. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि राज्य सरकार द्वारा आवंटित भूखंड पर विदेश भवन के निर्माण पर शीघ्र कार्रवाई की जाये. उदघाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने प्रवासी कौशल विकास योजना के अंतर्गत कामगारों के प्रशिक्षण पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से प्रशिक्षित कामगारों के विदेश जाने की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement