पटना : गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के सोनहुला उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक राम विलास मांझी पर लगे आरोपों की जांच के आदेश दिये गये हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रधानाध्यापक पर प्रपत्र-क में आरोप गठित करते हुए तमाम साक्ष्य और सबूतों के साथ जांच प्रतिवेदन विभाग को समर्पित करें. डीईओ को एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट जमा कराने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट भेजने में किसी तरह की देरी नहीं करें.
ऐसा करने पर तमाम जवाबदेही संबंधित अधिकारी की होगी. प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि मुख्यमंत्री बिहार दर्शन की राशि निकालकर स्कूल के छात्रों का भ्रमण नहीं कराया गया और निरीक्षण के दौरान स्कूल का आदेश रजिस्टर, छात्र उपस्थिति रजिस्टर समेत अन्य कागजात उपलब्ध नहीं कराया.