Advertisement
पटना : शराबी ड्राइवर ने खतरे में डाली स्कूली बच्चों की जान
पटना : प्राइमरी क्लास के पांच से दस साल की उम्र के बच्चे सोमवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गये. दरअसल करीब 10 से 15 मिनट तक स्कूली वैन बेहद असंतुलित तरीके से सड़क पर दौड़ती रही. इस दौरान बच्चे काफी डरे हुए थे. डरे बच्चों को तब राहत मिली, जब […]
पटना : प्राइमरी क्लास के पांच से दस साल की उम्र के बच्चे सोमवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गये. दरअसल करीब 10 से 15 मिनट तक स्कूली वैन बेहद असंतुलित तरीके से सड़क पर दौड़ती रही. इस दौरान बच्चे काफी डरे हुए थे. डरे बच्चों को तब राहत मिली, जब पुलिस ने अनियंत्रित और खतरनाक ड्राइविंग कर रहे चालक को दबोच लिया. दरअसल आयकर गोलंबर पर पुलिस ने शराब के नशे में रहे चालक मनीष कुमार (कंकड़बाग) को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया.
सूचना के बाद पहुंचे अभिभावकों ने इस घटनाक्रम के प्रति विरोध जताया. जानकारी के मुताबिक मनीष अपनी वैन से क्लास यूकेजी व वन के छोटे-छोटे बच्चों को प्रतिदिन की तरह बोरिंग रोड स्थित सेंट कैरेंस स्कूल में सोमवार को पहुंचाने जा रहा था. वह पौने सात बजे आयकर गोलंबर पर पहुंचा, गाड़ी को लहराता देख पुलिस को शक हुआ और उसे चेक करने के लिए रोका गया. उसने इतनी शराब पी रखी थी कि शरीर तक से बदबू आ रही थी. पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस के ड्राइवर ने बच्चों से भरी वैन को स्कूल पहुंचाया.
परिजन नाराज, पुलिस ने स्कूल प्रशासन से की पूछताछ
पुलिस ने स्कूल प्रशासन से पूछताछ की तो सेंट कैरेंस स्कूल के ऑफिस इंचार्ज अमरनाथ ने बताया कि वह वैन उनके स्कूल से जुड़ा नहीं है. अभिभावकों ने अपने बच्चों को भेजने के लिए खुद ही व्यवस्था की है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर परिजन स्कूल में पहुंचे. परिजन काफी गुस्से में थे. मनीष ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसने अपने साथियों के साथ रविवार की रात शराब पी थी और सुबह में वह बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचाने जा रहा था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर वैन जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement