23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नाबालिग चोर को पेड़ में बांध कर पीटने के मामले की जांच शुरू

फुलवारीशरीफ : मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग को पेड़ से बांध नंगा कर पीटने और इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल करने की पुलिस जांच कर रही है. घटना में शामिल लोगों को निशानदेही की जा रही है. इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज हुई है. नाबालिग चोर के बयान […]

फुलवारीशरीफ : मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग को पेड़ से बांध नंगा कर पीटने और इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल करने की पुलिस जांच कर रही है. घटना में शामिल लोगों को निशानदेही की जा रही है.
इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज हुई है. नाबालिग चोर के बयान पर नूर आलम और उसके भाई महमूद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है वहीं, नूर आलम ने भी नाबालिग चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानेदार मो कैसर आलम ने बताया कि नाबालिग चोर को सुधार गृह भेजा जायेगा और पेड़ में बांध कर पीटने वाले दोनों भाइयों को जेल. पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है, जो भी इस घटना में शामिल होगा उस पर कार्रवाई की जायेगी. लोगों की निशानदेही की जा रही है
क्या था मामला : शनिवार की सुबह ईसापुर के अधपा मुहल्ले में मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने एक दस साल के नाबालिग चोर को निर्वस्त्र करके पेड़ से बांध कर पिटाई की. इसके बाद उसके शरीर पर चीनी का घोल डाल कर चीटियों से कटवाया. इतना ही नहीं लोगों नंगा पीटते नाबालिग चोर का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था.
पटना : जिले में नये वोटरों के नाम जोड़ने, पता से लेकर अन्य संबंधित सुधार कराने से लेकर मृत वोटरों के नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 31 अक्तूबर तक सभी विधानसभा स्तर पर प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
इसके बाद जिले में नये वोटरों की संख्या का फाइनल आंकड़ा सामने आयेगा. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी विधानसभा में प्रतिदिन बीएलओ को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं. अवकाश का समय छोड़ कर बीएलओ को बूथ पर रहना अनिवार्य कर दिया गया है. गौरतलब है कि जिले में लगभग 45 लाख मतदाता हैं. इसका अनुमान लगाया जा रहा है कि 31 अक्तूबर के बाद जब दावा-आपत्ति का निबटारा हो जायेगा. इसके बाद लगभग दो फीसदी नये वोटर आयेंगे.
श्रीकृष्ण मेमोरियल में सोमवार को बीएलओ को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस बार लगभग दो हजार बीएलओ को प्रशिक्षण देने का काम किया जायेगा.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बांकीपुर, दीघा, कुम्हरार, पटना सिटी, फुलवारी शरीफ, दानापुर के बीएलओ भाग लेंगे. उप निर्वाचन पदाधिकारी रत्नांभर निलय ने बताया कि प्रशिक्षण देने का उद्देश्य है कि बीएलओ नये नाम जोड़ने व दावा आपत्ति निबटाने के मामले को सही तरीके से किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें