Advertisement
दानापुर : रेल पटरी पर हुआ धमाका, मचा हड़कंप
घटना पाटलिपुत्र स्टेशन के पास की दानापुर : पाटलिपुत्र स्टेशन से दक्षिण स्थित रेलवे लाइन पर शनिवार की रात मालगाड़ी गुजरने पर तीन धमाके हुए. धमाके की आवाज सुन कर ड्राइवर ने ट्रेन को होम सिग्नल पर रोक दिया और सूचना तुरंत कंट्रोल को दी. सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के साथ रेल […]
घटना पाटलिपुत्र स्टेशन के पास की
दानापुर : पाटलिपुत्र स्टेशन से दक्षिण स्थित रेलवे लाइन पर शनिवार की रात मालगाड़ी गुजरने पर तीन धमाके हुए. धमाके की आवाज सुन कर ड्राइवर ने ट्रेन को होम सिग्नल पर रोक दिया और सूचना तुरंत कंट्रोल को दी. सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के साथ रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. एहतियात के तौर पर ट्रेनों का परिचालन रोकने का निर्देश दिया गया. रेल पुलिस तथा स्थानीय थाने को भी बुला लिया गया. आरपीएफ के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी. जांच के बाद पाया गया कि धमाका रेलवे द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले हल्के पटाखे के पटरी पर रखे जाने से हुआ.
रेलवे के अभियंताओं ने भी जांच के बाद धमाका पटाखा से होने की पुष्टि की. रेलवे के अभियंताओं द्वारा ट्रैक के दुरुस्त होने के प्रमाण देने के बाद मालगाड़ी को खोलने के साथ परिचालन शुरू कर दिया गया. इस बात का फिलहाल पता नहीं चल सका है कि पटरी पर पटाखा सिग्नल किसने रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement