Advertisement
पटना : 11 जिलों के 35 शिक्षकों पर की जायेगी कार्रवाई
औचक निरीक्षण में असंतोषजनक मिला था कार्य पटना : राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित उच्च व प्लस-टू विद्यालयों में कार्यरत वैसे शिक्षकों पर विभागीय स्तर से कार्रवाई की जायेगी, जिनके कार्य असंतोषजनक पाये गये हैं. गत 15 सितंबर को शिक्षा विभाग के आदेश पर राज्य के सभी जिलों में चिह्नित 138 विद्यालयों का औचक […]
औचक निरीक्षण में असंतोषजनक मिला था कार्य
पटना : राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित उच्च व प्लस-टू विद्यालयों में कार्यरत वैसे शिक्षकों पर विभागीय स्तर से कार्रवाई की जायेगी, जिनके कार्य असंतोषजनक पाये गये हैं. गत 15 सितंबर को शिक्षा विभाग के आदेश पर राज्य के सभी जिलों में चिह्नित 138 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया था.
निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के कार्यों की जांच की गयी थी. इस क्रम में विभिन्न 11 जिलों में स्थित अलग-अलग विद्यालयों में 35 शिक्षकों के कार्य असंतोषजनक पाये गये थे. विभागीय पदाधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को उक्त शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इनमें रोहतास स्थित चार विद्यालयों में पदस्थापित 10 शिक्षक शामिल हैं. उनके अलावा मुजफ्फरपुर के छह, मधेपुरा के पांच, सुपौल के चार, पूर्वी चंपारण और जहानाबाद के तीन-तीन तथा गया, गोपालगंज, मधुबनी व सीवान के एक-एक शिक्षकों के कार्य असंतोषजनक पाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement