Advertisement
पटना : मीठापुर बस स्टैंड की जमीन पर बनेगा पीपीयू
पटना : मीठापुर बस स्टैंड की जमीन पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय भवन का निर्माण होगा. इसके लिए 8.05 एकड़ भूमि शिक्षा विभाग को हस्तांतरित की जायेगी. उधर, वहीं पर नगर निगम का संप हाउस बनाने के लिए भी जमीन देने की कवायद चल रही है. नगर विकास विभाग ने इस बाबत गुजारिश की थी. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय […]
पटना : मीठापुर बस स्टैंड की जमीन पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय भवन का निर्माण होगा. इसके लिए 8.05 एकड़ भूमि शिक्षा विभाग को हस्तांतरित की जायेगी.
उधर, वहीं पर नगर निगम का संप हाउस बनाने के लिए भी जमीन देने की कवायद चल रही है. नगर विकास विभाग ने इस बाबत गुजारिश की थी. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए मीठापुर में भूखंड उपलब्ध कराने को लेकर काफी दिनों से कवायद चल रही थी. मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ कृषि, शिक्षा, नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ पटना जिले के कई अधिकारी जब साथ बैठे तो हल भी निकल गया. सूत्रों ने बताया कि मीठापुर कृषि फार्म की जमीन पिछले कुछ सालों में कई शिक्षण संस्थानों को दी गयी है.
वर्तमान में 8.05 एकड़ भूमि है. चूंकि अंतरराज्यीय बस स्टैंड बनाने का काम बैरिया में चल रहा है, इसलिए मीठापुर में जगह खाली हो जायेगी. भविष्य में मीठापुर बस स्टैंड भी स्थानांतरित हो जायेगा. मीठापुर बस स्टैंड से सटे दक्षिण में 5.04 एकड़ जमीन मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय को आवंटित है. उसके बाद दक्षिण में करीब 3.5 एकड़ जमीन अभी परती पड़ी है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने गुजारिश की थी कि आसपास के क्षेत्रों से जल निकासी के लिए संप हाउस बनाना जरूरी है.
मीठापुर में एक संप हाउस प्रस्तावित भी है. इसके लिए तय हुआ कि इसके लिए विभाग अपने स्तर पर अलग से प्रस्ताव देगा, उसके बाद आगे की कार्यवाही होगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान में मीठापुर बस स्टैंड का 8.05 एकड़ भूखंड पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए बेहतर है. इसके हस्तांतरण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement