22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अवैध हथियारों के गढ़ बरदह में घंटों चली पुलिस की रेड

मुंगेर/पटना : एके-47 में गिरफ्तार तस्करों से हुई पूछताछ के आधार पर अवैध हथियारों का गढ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में मुंगेर पुलिस ने गुरुवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी में पुलिस को कोई खास उपलब्धि हाथ लगने की सूचना नहीं है. लेकिन देर शाम तक छापेमारी जारी रही. पुरा […]

मुंगेर/पटना : एके-47 में गिरफ्तार तस्करों से हुई पूछताछ के आधार पर अवैध हथियारों का गढ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में मुंगेर पुलिस ने गुरुवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी में पुलिस को कोई खास उपलब्धि हाथ लगने की सूचना नहीं है. लेकिन देर शाम तक छापेमारी जारी रही. पुरा गांव पुलिस छाबनी में तब्दील था.
छापेमारी के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों की भीड़ खड़ी थी और गांव में दिन भर चर्चा का बाजार बना रहा. गुरुवार की दोपहर एसपी बाबू राम के नेतृत्व में एक दर्जन वाहनों से 100 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं जवान बरदह गांव पहुंचे. एके-47 के साथ गिरफ्तार मो. इमरान आलम, मो. शमशेर उर्फ वीरू, रिजवाना एवं सेना के जवान मो. नियाजुल रहमान उर्फ गुल्लो उर्फ गुलशन से पूछताछ एवं प्राथमिकी में नामजद किये गये अभियुक्तों के घर पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया.
जवान हैंड मेटल डिटेक्टर के साथ पहुंचे थे. जिसके माध्यम से दीवार, घर का पिछवाड़ा एवं संदिग्ध स्थानों पर जांच किया गया. जबकि घर की गहन तलाशी ली गयी. एएसपी हरिशंकर प्रसाद एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने गहन जांच किया. इस छापेमारी में पुलिस को कोई खास उपलब्धि हाथ नहीं लगी.
एके-47 मिलने के बाद दूसरी सबसे बड़ी रेड
29 अगस्त को जमालपुर में मो. इमरान आलम को तीन एके-47 के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसकी सूचना पर पुलिस ने एक सप्ताह बाद 6 सितंबर को मिर्जापुर बरदह में छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी में मो. शमशेर उर्फ वीरू एवं उसकी बहन रिजवाना को तीन एके-47 के साथ गिरफ्तार किया गया था. 8 घंटे तक छापेमारी अभियान चला था. 13 सितंबर को दूसरी बड़ी छापेमारी बरदह गांव में चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें