19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन रोकने गयी पुलिस पर बालू माफियाओं ने की फायरिंग, 11 गिरफ्तार

जवाबी कार्रवाई के बाद छपरा की ओर भागे माफिया बिहटा : सोन नद में बालू माफियाओं की ओर से अवैध बालू खनन की सूचना पर पहुंची बिहटा पुलिस पर माफियाओं ने फायरिंग कर दी. गोलीबारी में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए 11 बालू माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया. […]

जवाबी कार्रवाई के बाद छपरा की ओर भागे माफिया

बिहटा : सोन नद में बालू माफियाओं की ओर से अवैध बालू खनन की सूचना पर पहुंची बिहटा पुलिस पर माफियाओं ने फायरिंग कर दी. गोलीबारी में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए 11 बालू माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक नाव को भी जब्त किया गया . गिरफ्तार बालू माफियाओं की पहचान मनेर के हल्दीछपरा निवासी अरुण राय, जयशंकर राय, राजेश्वर साव, शंकर राय, मुन्ना राय, शिवशंकर राय, श्याम लाल, धर्मेंद्र साव, उपेंद्र साव, अनिल राय व उमाशंकर राय के रूप में की जा रही है. इस मामले में खनन अधिकारी नवीन कुमार सिन्हा ने सभी गिरफ्तार माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
गोलीबारी होते ही इलाके में मच गयी अफरा-तफरी . : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कटेसर व सुरौधा में सोन नद में अवैध बालू का खनन हो रहा है. पुलिस के पहुंचते ही करीब एक दर्जन नावों पर सवार बालू माफियाओं करीब 125 लोगों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस और माफियाओं के बीच गोलीबारी होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस की ओर से फायरिंग करते ही बालू माफिया दहशत में आ गये और नाव को लेकर छपरा की ओर भाग निकले. हालांकि, फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अवैध खनन बर्दाश्त नहीं
एएसपी मनोज तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी सोन नद में सुरौधा के पास बालू माफिया अवैध खनन कर रहे हैं. इसके बाद बिहटा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सहित तीन सेक्शन पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की गयी. पुलिस को देखते ही बालू माफिया ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद बालू माफिया नाव लेकर भागने लगे, पर पुलिस ने 11 बालू माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक नाव भी जब्त कर ली. एएसपी ने बताया कि सोन नद में किसी भी सूरत में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने बालू माफियाओं की ओर से करीब छह राउंड और पुलिस द्वारा दो राउंड फायरिंग की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें