मधुबनी/पटना : भारतीय मित्र पार्टी द्वारा साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया. पटना के कदमकुआं में रविवार को आयोजित साहित्यिक एवं सामाजिक सम्मान समारोह में तीन सौ लोगों को सम्मानित किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि आज के दौर में लोगों ने सामाजिक गतिविधियों से मुंह मोड़ लिया है. ऐसे में कुछ लोगों का समाज के लिए खड़ा होना अपने आपमें मिसाल है. पार्टी ऐसे लोगों को प्रत्येक वर्ष सम्मानित करेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी हर उस मुद्दे को उठायेगी जो समाज से जुड़े व समाज कल्याण के लिए हो. 17 जून को प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम किया था.
इसमें लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग मिला था. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ बयानबाजी कर रही है. जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार, उपाध्यक्ष रामजतन महतो, महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष वीना देवी, विशिष्ट अतिथि डा. अनिल सुलभ, डा. एचपी सिंह, राम विलास पासवान, वृज बिहारी लाल आदि उपस्थित थे.