36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : छात्रों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास ही लक्ष्य : प्रो शांडिल्य

कॉलेज ऑफ कॉमर्स में इंडक्शन मीट का हुआ आयोजन पटना : कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस में मंगलवार को इंडक्शन मीट का आयोजन हुआ. मीट में इंटरमीडिएट तथा ग्रेजुएशन साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के साथ वोकेशनल कोर्स के नये स्टूडेंट्स शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य […]

कॉलेज ऑफ कॉमर्स में इंडक्शन मीट का हुआ आयोजन
पटना : कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस में मंगलवार को इंडक्शन मीट का आयोजन हुआ. मीट में इंटरमीडिएट तथा ग्रेजुएशन साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के साथ वोकेशनल कोर्स के नये स्टूडेंट्स शामिल हुए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं को सिर्फ क्लास रूम की शिक्षा न दें, बल्कि उनके व्यक्तित्व के चहुंमुखी विकास के लिए उन्हें सेमिनार और व्याख्यान के माध्यम से देश और विदेश के विद्वानों से भी रूबरू कराएं. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की भी पढ़ाई होती है. आयोजन समिति के समन्वयक प्रो कौशलेंद्र कुमार सिंह ने स्टूडेंट्स का का स्वागत करते हुए अनुशासित रह कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास करने की सलाह दी.
प्रो संतोष कुमार ने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा छुपी होती है. आवश्यकता है उनकी प्रतिभाओं को उजागर करने की, लेकिन दिक्कत ये है कि हम बच्चों में अपने सपनों को साकार होते देखना शुरू कर देते हैं. यही से उनकी प्रतिभा मरने लगती है. क्योंकि उस विषय में उसकी रुचि नहीं होती है. बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार विषय चुनने का अधिकार होना चाहिए. प्रो प्रवीण कुमार ने कैंपस में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया. शिक्षक संघ के महासचिव प्रो अरुण कुमार झा ने पूरी लगन और निष्ठा के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया.
अमेरिका से आये योग गुरु डॉ स्टीवन लांडाव ने स्टूडेंट्स से अपने अंदर की छुपी प्रतिभा को पहचानने की सलाह दी. कार्यक्रम में प्रॉक्टर प्रो मनोज कुमार, प्रो अकबर अली, प्रो मृदुला, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष विकास, सचिव हिमांशु राज ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें