पटना: एक ही काउंटर से आरक्षण व बुकिंग टिकट जारी होने से पटना-मुगलसराय रेल खंड के रघुनाथपुर स्टेशन पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. रोज लंबी लाइन लग रही है और दोनों तरह के टिकट एक साथ मांगे जा रहे हैं. हंगामे की स्थिति तब बन जाती है, जब स्टेशन पर खड़ी ट्रेन का टिकट लाइन में पीछे खड़े लोग मांगने लगते हैं.
बुधवार को भी ऐसा ही हुआ. रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन लगी हुई थी. बुकिंग टिकट के लिए लोग लाइन में लगे थे. ट्रेन छूटने से पहले कई यात्री बुकिंग टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन लाइन में वह पीछे थे. इस दौरान लाइन में आगे मौजूद लोग आरक्षण टिकट बनवा रहे थे.
इस पर बुकिंग टिकटवाले यात्री हल्ला करने लगे. यात्री जब बुकिंग क्लर्क को खरी-खोटी सुनाने लगे, तो वह भी भड़क उठा. क्लर्क का कहना था कि जब एक ही काउंटर है, तो जो लाइन में पहले आयेगा, टिकट उसे ही दिया जायेगा. इस पर लोकल यात्रियों ने हंगामा किया. स्थानीय लोगों के अनुसार यह वाकया रोज का है. एक ही काउंटर से दो तरह के टिकट बनने से यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है और बुकिंग क्लर्क को भी फजीहत ङोलनी पड़ती है.