बाढ़: वर्षो से चल रहे दो गिरोह के बीच खूनी संघर्ष को लेकर बुधवार की देर रात बाढ़ थाने के टाल क्षेत्र में स्थित सोइमा गांव में हुई भीषण गोलीबारी के दौरान 22 वर्षीय टुन टुन यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे हाथ और पैर में गोलियां लगी हैं. जख्मी को परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सा के लिए भरती कराया है . उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
गोलीबारी बाद गांव में दहशत कायम हो गया है.जानकारी के अनुसार वर्षो से सोइमा गांव में विमल यादव और मुनीलाल यादव के बीच वर्चस्व को लेकर खूनी खेल हो रहा है. इसमें अब तक कई लोगों की जानें जा चुकी हैं.
देर शाम दोनों गिरोह के समर्थकों के बीच एक बार फिर वर्चस्व कायम करने को लेकर गोलीबारी शुरू हो गयी. इस दौरान दर्जनों चक्र गोलियां चलायी गयीं. इससे गांव में भगदड़ मच गयी. इसी दौरान टुनटुन यादव को गोली लग गयी. खबर मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और अपराधियों के छिपे हुए ठिकानों को खंगालने में जुट गयी है. दूसरी तरफ ,जख्मी टुन टुन यादव की चाची फुलो देवी के बयान पर बाढ़ थाने में जानलेवा हमला करने एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुनीलाल यादव, राजकुमार यादव , बुंटाई यादव, जितेंद्र यादव, एतवारी यादव, छोटे यादव तथा बबलू यादव को नामजद किया गया है.