Advertisement
पटना : जन आरोग्य योजना का प्रायोगिक शुभारंभ, निजी अस्पतालों में भी 5 लाख तक का फ्री इलाज
पटना : आयुष्मान भारत के तहत सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का प्रायोगिक शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत चिह्नित परिवार एक साल में पांच लाख रुपये तक का इलाज सरकारी अस्पतालों के अलावा इंपैनल्ड (सूचीबद्ध) […]
पटना : आयुष्मान भारत के तहत सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का प्रायोगिक शुभारंभ किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत चिह्नित परिवार एक साल में पांच लाख रुपये तक का इलाज सरकारी अस्पतालों के अलावा इंपैनल्ड (सूचीबद्ध) प्राइवेट हॉस्पिटल में नि:शुल्क करा सकेंगे. इसकी विधिवत शुरुआत 25 सितंबर को होगी. श्री पांडेय ने योजना का प्रायोगिक निरीक्षण कर लगभग एक दर्जन लाभार्थियों को अपने हाथों गोल्ड कार्ड वितरित किया.
श्री पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस महात्वाकांक्षी योजना का लाभ देने के लिए तत्पर हैं. केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से इस योजना का लाभ लाभुकों को प्राप्त होगा. प्राइवेट हॉस्पिटलों को इंपैनल्ड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. जांच के बाद मानक के अनुसार होने पर अस्पतालों को इंपैनल्ड कर इलाज कराने की स्वीकृति दी जायेगी. श्री पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है.
इस योजना के तहत अस्पताल में प्रवेश करने से लेकर इलाज तक में मरीज के सहयोग के लिए आयुष्मान मित्र की तैनाती की गयी है. उन्होंने कहा कि भारत पहला ऐसा देश है, जहां सरकार जनता के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए इतनी बड़ी महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजना चलाने जा रही है. अब लोगों के इलाज के पैसे बचेंगे और उस पैसे को वे परिवार और घर के विकास मेंं लगायेंगे.
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार और राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह भी मौजूद थे.
बिहार के 5.85 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस योजना के तहत बिहार के 1 करोड़ 8 लाख परिवारों के लगभग 5 करोड़ 85 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि अभी राज्य के सात मेडिकल कॉलेजों, 24 सदर अस्पताल एवं छपरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में यह सुविधा शुरू हुई है.
25 सितंबर से राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल सहित विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राइवेट अस्पतालों में इसका लाभ मिलने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement