Advertisement
पटना : मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में 73.37 प्रतिशत फेल
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने रविवार को मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें 73.37% परीक्षार्थी असफल रहे हैं. सिर्फ 26.63% पास हो सके हैं. इस परीक्षा में 2 लाख 16 हजार 455 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें एक लाख 56 हजार 30 परीक्षार्थी असफल और 57 हजार 642 […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने रविवार को मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें 73.37% परीक्षार्थी असफल रहे हैं. सिर्फ 26.63% पास हो सके हैं. इस परीक्षा में 2 लाख 16 हजार 455 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें एक लाख 56 हजार 30 परीक्षार्थी असफल और 57 हजार 642 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. बोर्ड सभागार में अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट की घोषणा की. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboard.online/ पर उपलब्ध है.
कंपार्टमेंल परीक्षा में भी छात्राओं की तुलना में छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. इसमें 29.94% छात्र सफल हुए हैं, जबकि 24.73% छात्राओं ने सफलता हासिल की है.
आंकड़ों के अनुसार एक लाख 37 हजार 635 में से 34 हजार 41 छात्राएं सफल और एक लाख एक हजार 693 असफल रही हैं. 78 हजार 820 छात्रों में से 23 हजार 601 सफल तथा 54 हजार 337 असफल रहे हैं.
348 परीक्षार्थियों का रिजल्ट लंबित
ओएमआर और उत्तरपुस्तिका में प्रश्नपत्र का सेट कोड नहीं भरे जाने के कारण 348 परीक्षार्थियों के रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया गया है. बोर्ड ने बताया गया है कि सेट कोड नहीं होने के कारण उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन संभव नहीं था. इस कारण उनका रिजल्ट तैयार नहीं हो सका. ऐसे परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका की स्कैन कॉपी पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है, जिसे वे देख सकते हैं. संबंधित परीक्षार्थी चार से छह सितंबर तक पोर्टल पर सेट कोड अंकित कर सकते हैं. सेट कोड अंकित कर दिये जाने पर जल्द रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया जायेगा.
1276 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रुका, 710 का तैयार नहीं
इसके अलावा विभिन्न कारणों से 1276 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया है.संबंधित परीक्षार्थी रविवार को बोर्ड की वेबसाइट पर जारी रिजल्ट को डाउनलोड कर कारणों की जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा उत्तरपुस्तिका के कवर के दाहिने भाग में या ओएमआर आधारित उत्तरपुस्तिका में रोल कोड या रोल नंबर नहीं लिखे जाने के कारण 710 परीक्षार्थियों का रिजल्ट तैयार नहीं हो सका है. उनकी भी स्कैन कॉपी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है.
जिलावार रिजल्ट (%में)
1. मुंगेर 46.97
2. जहानाबाद 44.85
3. नालंदा 44.10
4. सहरसा 42.63
5. बांका 41.21
6. अरवल 40.20
7. लखीसराय 39.78
8. मधेपुरा 39.36
9. शिवहर 37.98
10. भागलपुर 37.82
11. सुपौल 36.76
12. कटिहार 37.49
13. खगड़िया 33.99
14. शेखपुरा 33.42
15. रोहतास 31.64
16. पश्चिमी चंपारण 30.39
17. नवादा 30.15
18. पटना 27.41
19. बक्सर : 27.38
20. औरंगाबाद 27.01
21. मधुबनी 25.37
22. जमुई 25.09
23. गया 24.98
24. कैमूर 24.71
25. वैशाली 24.70
26. दरभंगा 24.58
27. सीतामढ़ी 24.38
28. बेगूसराय 21.82
29. समस्तीपुर 21.72
30. सीवान 21.18
31. अररिया 20.65
32. सारण 20.39
33. भोजपुर 19.19
34. पूर्वी चंपारण 18.06
35. पूर्णिया 15.17
36. मुजफ्फरपुर 14.92
37. किशनगंज 12.82
38. गोपालगंज 10.31
उत्तीर्ण परीक्षार्थी नामांकन के लिए 5 से कर सकेंगे आवेदन
मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी भी ओएफएसएस के माध्यम से इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थानों में दाखिला ले सकेंगे. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि उत्तीर्ण विद्यार्थी पांच से आठ सितंबर तक ओएफएसएस के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अगली मेधा सूची में उन्हें नामांकन का अवसर प्रदान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement