Advertisement
फुलवारीशरीफ : किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन
फुलवारीशरीफ : बिजली,पानी, खाद, सड़क व किसानों एवं ग्रामीणों के अन्य मूल सवालों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी फुलवारीशरीफ अंचल इकाई ने अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में किसान-मजदूर और ग्रामीणों ने सभी मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन को और तेज किये जाने का आह्वान किया. प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में फुलवारी थाना […]
फुलवारीशरीफ : बिजली,पानी, खाद, सड़क व किसानों एवं ग्रामीणों के अन्य मूल सवालों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी फुलवारीशरीफ अंचल इकाई ने अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में किसान-मजदूर और ग्रामीणों ने सभी मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन को और तेज किये जाने का आह्वान किया. प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में फुलवारी थाना से होते हुए निचली रोड से होते हुए फुलवारी ब्लॉक पहुंचे. अंचल कार्यालय पहुंचते ही पुलिस प्रशासन ने कार्यालय की घेराबंदी कर दी, जिससे आंदोलनकारी और आक्रोशित हो गये. सैकड़ों की संख्या में आंदोलन में शामिल किसान-मजदूरों ,महिलाओं व युवा बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला मंत्री, अंचल सचिव राज कुमार और महेश रजक ने कहा कि ये नीतीश-मोदी की सरकार किसान-मजदूर विरोधी है.
फुलवारीशरीफ के किसानों-ग्रामीणों को विद्युत विभाग द्वारा बिल मनमानी ढंग से भेजा जा रहा है. वहीं, बारिश नहीं होने के कारण धान की बुआई-सिंचाई नहीं हो पायी है. फुलवारीशरीफ को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग भी की गयी. अंत में सीईओ से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement