30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगौल : सार्वजनिक सुविधाओं के प्रति लोग उदासीन

खगौल : नाट्य संस्था सदा लोक मंच की ओर से दानापुर स्टेशन परिसर में ‘मेनहोल’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक की शुरुआत गीत ‘क्या भला है, क्या बुरा है, किससे देखो कौन लड़ा है, एकता लेकर कौन उड़ा है, बाधा बनकर कौन खड़ा है’ से की हुई. नाटक में सार्वजनिक सुविधाओं के […]

खगौल : नाट्य संस्था सदा लोक मंच की ओर से दानापुर स्टेशन परिसर में ‘मेनहोल’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक की शुरुआत गीत ‘क्या भला है, क्या बुरा है, किससे देखो कौन लड़ा है, एकता लेकर कौन उड़ा है, बाधा बनकर कौन खड़ा है’ से की हुई.
नाटक में सार्वजनिक सुविधाओं के उपयोग के प्रति आमजन की उदासीनता, घटते सामाजिक सरोकार को बड़े ही रोचक ढंग से दर्शाया गया. उदय कुमार लिखित एवं निर्देशित नाटक ‘मेनहोल’ में दिखाया गया एक मोहल्ले के मुख्य रास्ते के बीच में एक मेनहोल के ढक्कन को कुछ शरारती तत्व हटा देते हैं. रास्ते के बीचोबीच खुले मेनहोल के कारण लोगों को बहुत परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. मुख्य रास्ता होने की वजह से सैकड़ों लोगों का रोज आना-जाना होता है. खुले मेनहोल की वजह से कई दुर्घटनाएं भी होती हैं.सब एक-दूसरे को कोसते हैं.
नगरपालिका से लेकर सरकार तक लापरवाही का आरोप लगाते हैं. कोई फेसबुक पर खुले मेनहोल का फोटो पोस्ट करता है तो कोई वाट्सएप ग्रुप में सरकार के विकास के दावे की पोल खोलता नजर आता है. तरह-तरह के तमाशे होते हैं. मीडिया के आते ही कैमरे में चेहरा दिखाने के लिए लोग तरह-तरह के आरोप लगाते हैं, अपनी परेशानी बताते हैं, खूब तमाशा बनता है, पर कोई पास में ही पड़े ढक्कन को उठाकर मेनहोल को नहीं ढंकता है. इसी तमाशे के बीच एक युवक चुपचाप ढक्कन उठाकर मेनहोल ढंक देता है.
समस्या का समाधान हो जाता है. युवक कहता है इतनी छोटी- सी बात के लिए इतनी परेशानी झेलने, एक-दूसरे और सरकार पर आरोप लगाने से बेहतर है हम स्वयं का दायित्व समझें, नाटक में यह संदेश भी दिया गया कि कहीं नल बेवजह खुले देखें तो उसे बंद कर दें. पानी की बर्बादी रोकें. स्वयं की पहल से अपने सामाजिक दायित्व को मिल कर निभाएं. कलाकारों में अशोक गिरी, अर्जुन पासवान, कबीर श्रीवास्तव, उदय कुमार, भूपेंद्र, राजीव रंजन त्रिपाठी, राजेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें