Advertisement
पटना यूनिवर्सिटी : अगले सत्र से शुरू होंगे 13 नये कोर्स
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में अगले सत्र से (2019-20) 13 नये कोर्स शुरू होंगे. इसके लिए सब्जेक्ट का प्रपोजल राज्य सरकार के पास भेजा जा चुका है. इसके साथ ही पीयू कुछ स्वतंत्र विभाग भी स्थापित करेगा. कुछ विभाग किसी डिपार्टमेंट के अधीन चलेंगे. इसमें डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस, डिजास्टर मैनेजमेंट, सोशल वर्क, बॉयोटेक्नोलॉजी व […]
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में अगले सत्र से (2019-20) 13 नये कोर्स शुरू होंगे. इसके लिए सब्जेक्ट का प्रपोजल राज्य सरकार के पास भेजा जा चुका है. इसके साथ ही पीयू कुछ स्वतंत्र विभाग भी स्थापित करेगा.
कुछ विभाग किसी डिपार्टमेंट के अधीन चलेंगे. इसमें डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस, डिजास्टर मैनेजमेंट, सोशल वर्क, बॉयोटेक्नोलॉजी व वीमेंस स्टडीज आदि महत्वपूर्ण विषय हैं. कुछ कोर्स यूजीसी के गाइडलाइन के अनुसार तय किये गये हैं. पीयू इन सभी नये कोर्सों को रोजगार से जोड़ने की तैयारी में है. कुलपति रास बिहारी प्रसाद सिंह ने कहा है कि पीयू में 13 नये कोर्स के साथ विदेशी भाषा का भी विभाग खुलेगा.
कुलपति ने बताया कि सरकार से अनुमति मिलने के साथ ही कई विभाग शुरू हो जायेंगे. वर्तमान और भविष्य के मार्केट को देखते हुए स्टूडेंट्स को उसी के अनुरूप कोर्स पढ़ाया जायेगा. पीयू डीन एनके झा ने बताया कि हर्बल केमिस्ट्री में एडमिशन की अनुमति मिल चुकी है. इसी सत्र में हर्बल केमिस्ट्री की पढ़ाई मगध महिला कॉलेज में शुरू हो जायेगी. इसके लिए एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इसके साथ ही विदेशी भाषा, म्यूजिक की प्रक्रिया जारी है. सरकार के पास कई कोर्सों के प्रपोजल भेजे गये हैं. अनुमति के बाद कोर्स शुरू हो जायेगा.
2017 से ही चल रही कोर्स शुरू करने की प्रक्रिया : कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह पीयू में कई अन्य सर्टिफिकेट कोर्स खोलने पर जोर दे रहे हैं.
स्टूडेंट्स के लिए लर्न एंड अर्न के तर्ज पर भी कई कोर्स शुरू करने की चर्चा कर चुके हैं. 2017 से ही स्नातकोत्तर स्तर पर 13 नये विभागों का तथा स्नातक स्तर पर तीन विभागों के गठन का प्रोसेस जारी है. पीयू में चल रहे कुछ अन्य विभागों के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी है.
कुछ कोर्स सभी को पढ़ना अनिवार्य होगा
पीयू में कई कोर्स जीरो सेशन से गुजर रहे हैं. कई कोर्स में स्टूडेंट्स तय सीटों की संख्या से कम एडमिशन लेते हैं. जिन कोर्स में जीरो सेशन चल रहा है वैसे कोर्स को लेकर पीयू काफी सजग है. कोर्स की ब्रांडिंग करने की योजना पीयू बना चुका है.
डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन, क्रिमिनोलॉजी के साथ अन्य कोर्स इसमें शामिल हैं. इसके साथ पीयू में योग, एनएसएस और एनवायरमेंट की पढ़ाई शुरू हो गयी है. पीजी स्तर पर इन कोर्स को जोड़ दिया गया है. यूजी व पीजी के सभी कोर्स के स्टूडेंट्स को योगा, एनएसएस और पर्यावरण पढ़ना अनिवार्य भी होगा.
आर्ट फैकल्टी की होगी स्थापना
पीयू में फैकल्टी ऑफ आर्ट बनाने का प्रयास तेज हो गया है. इसकी भी योजना सरकार के पास जा चुकी है. कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट तक एक बेहतर प्रोग्राम तैयार होगा. कॉलेज को आर्ट में पांच वर्ष के इंटीग्रेटेड कोर्स की भी रूपरेखा बनाने के लिए 25 जनवरी को ही कहा गया था. इसके साथ छोटे-छोटे सर्टिफिकेट कोर्स के लिए भी कॉलेज को विचार करने को कहा गया था. आर्ट फैकल्टी शुरू होने के बाद आर्ट कॉलेज में विजुअल आर्ट की पढ़ाई 2019 में शुरू होने की उम्मीद है. इसके साथ-साथ जल्द ही परफॉर्मिंग आर्ट की भी पढ़ाई शुरू होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement