36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से बाइक पर बिना हेलमेट चले तो खैर नहीं

पटना : शनिवार से पूरे प्रदेश में नो हेलमेट नो राइड अभियान चलेगा. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बाइक चलाने वाले के साथ पीछे बैठे सवारी के हेलमेट की भी सख्ती से जांच की जायेगी. इस संबंध में पहले से ही प्रावधान बने हैं, जिनका सभी जिलों के ट्रैफिक पुलिस और परिवहन […]

पटना : शनिवार से पूरे प्रदेश में नो हेलमेट नो राइड अभियान चलेगा. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बाइक चलाने वाले के साथ पीछे बैठे सवारी के हेलमेट की भी सख्ती से जांच की जायेगी. इस संबंध में पहले से ही प्रावधान बने हैं, जिनका सभी जिलों के ट्रैफिक पुलिस और परिवहन पदाधिकारियों को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं. हेलमेट चेकिंग में यह भी देखा जायेगा कि आईएसआई मार्क वाला हेलमेट है या नहीं.

बिना आईएसआई मार्क वाला हेलमेट पहने व्यक्ति को भी बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले की तरह ही फाइन किया जायेगा़ क्योंकि, इस तरह के हेलमेट दुर्घटना की स्थिति में सिर की सुरक्षा नहीं कर पाते हैं.

पहले दिन चार ट्रैफिक प्वाइंट पर चेकिंग अभियान चला. इनमें बिहार म्यूजियम के पास, हड़ताली मोड़, डाकबंगला चौराहा और सगुना मोड़ शामिल थे. अभियान के दौरान कुल 26 चालान कटे और 39 हजार जुर्माना वसूला गया. इस दौरान बीएसआरटीसी की नगर बस सेवा की परिवहन सचिव ने टिकट चेकिंग भी की.
हैंड हेल्ड डिवाइस से ई-चालान कटना शुरू, जल्द होगी कार्ड से जुर्माना भुगतान की भी सुविधा
जल्द शुरू होगी आधार और कार्ड से चालान पेमेंट की व्यवस्था : एचएचडी मशीन में आधार व कार्ड स्वैप से भुगतान करने की भी सुविधा है. परिवहन सचिव ने बताया कि उनकी बैंकों से इस संदर्भ में बात हो रही है और अगले 15-20 दिनों में कार्ड पेमेंट की सुविधा भी शुरू हो जायेगी. उसके बाद व्यक्ति अपने क्रेडिट-डेबिट कार्ड के माध्यम से भी जुर्माने का ऑनलाइन भुगतान कर पायेगा. आधार से भी पेमेंट की सुविधा शुरू की जायेगी. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि कार्ड पेमेंट की सुविधा शुरू होने के बाद लाल पर्ची की व्यवस्था भी खत्म कर दी जायेगी.
पांच बार से अधिक जुर्माना लगने पर रद्द कर दिया जायेगा डीएल:
ऐसे लोग जो बार-बार नियम तोड़ते हैं, उनके लिए नयी व्यवस्था से बचना मुश्किल होगा. पहले कागजी रिकाॅर्ड होने की वजह से ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग के लिए यह पहचानना संभव नहीं होता था कि कौन आदतन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा है. लेकिन अब जुर्माने का डिजिटल रिकाॅर्ड रहने से ऐसे लोग पहचान में आ जायेंगें, जो दूसरी, तीसरी या चौथी बार जुर्माना अदा कर रहे हैं. साथ ही ऐसे लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
मिले हैं 10 हैंड हेल्ड डिवाइस, जल्द
इस्तेमाल होंगे 200
हैंड हेल्ड डिवाइस का इस्तेमाल पटना से शुरू हुआ है. अभी परिवहन विभाग ने 10 हैंड हेल्ड डिवाईस उपलब्ध करवाये हैं. इसमें पटना ट्रैफिक पुलिस को छह और प्रवर्तन अवर निरीक्षकों को चार एचएचडी दिये गये हैं. परिवहन सचिव ने बताया कि बेल्ट्रॉन को 200 एचएचडी का विभाग की ओर से ऑर्डर दिया जा चुका है और इनके मिलते साथ पूरे प्रदेश में इनका इस्तेमाल शुरू हो जायेगा . इसमें 160 डिवाईस विभिन्न जिलों की ट्रैफिक पुलिस को और 40 डिवाईस प्रर्वतन अवर निरीक्षकों को दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें