Advertisement
पटना : राज्य के सभी हाई स्कूल का हुआ औचक निरीक्षण
सभी जिलों के अलग-अलग करीब 80 प्रखंडों में चला निरीक्षण शिक्षक, छात्र व अन्य गतिविधियों की हुई जांच पटना : राज्य के सभी जिलों के अलग-अलग 80 के आसपास प्रखंडों में मौजूद हाई स्कूलों का औचक निरीक्षण सोमवार (27 अगस्त) को हुआ. इस निरीक्षण को प्रखंड और जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया. इस बार के […]
सभी जिलों के अलग-अलग करीब 80 प्रखंडों में चला निरीक्षण
शिक्षक, छात्र व अन्य गतिविधियों की हुई जांच
पटना : राज्य के सभी जिलों के अलग-अलग 80 के आसपास प्रखंडों में मौजूद हाई स्कूलों का औचक निरीक्षण सोमवार (27 अगस्त) को हुआ. इस निरीक्षण को प्रखंड और जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया. इस बार के औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति, साइकिल, पोशाक समेत अन्य सभी पहलुओं पर गहन समीक्षा की.
समीक्षा के दौरान शिक्षकों की गुणवत्ता की भी जांच की गयी. हालांकि इस दौरान कितने शिक्षक गायब मिले, इसकी जिलावार रिपोर्ट तैयार की जा रही है. रिपोर्ट जारी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि इस बार कितनी संख्या में शिक्षक बिना किसी जानकारी के गायब पाये गये और यह संख्या पिछली बार से ज्यादा है या कम. यह भी स्पष्ट हो पायेगा.
जांच दल को सुबह ही बताया जाता है कि उन्हें कहां और किस स्कूल का औचक निरीक्षण करना है. इन्हें स्कूल में प्रार्थना के समय पहुंचना होता है. इस दौरान यह देखा जाता है कि सभी स्कूलों में प्रार्थना का आयोजन हुआ या नहीं. इसके साथ ही कई अहम पहलू की भी जांच की जाती है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement