23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : वर्दी वाले अपराधी नहीं चढ़ रहे पुलिस के हत्थे

सोना लूटकांड : छोटे अपराधी गिरफ्तार, वेद समेत चार लुटेरे सिपाही फरार पटना : सोना लूटकांड में छोटे अपराधियों को गिरफ्तार करके पटना पुलिस भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो. लेकिन, वर्दी वाले गुंडे अब तक हत्थे नहीं चढ़े हैं. सिपाही वेद निधि उर्फ लाली अब तक गिरफ्त से दूर है. उसके खिलाफ कोर्ट […]

सोना लूटकांड : छोटे अपराधी गिरफ्तार, वेद समेत चार लुटेरे सिपाही फरार
पटना : सोना लूटकांड में छोटे अपराधियों को गिरफ्तार करके पटना पुलिस भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो. लेकिन, वर्दी वाले गुंडे अब तक हत्थे नहीं चढ़े हैं. सिपाही वेद निधि उर्फ लाली अब तक गिरफ्त से दूर है. उसके खिलाफ कोर्ट गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुकी है पर अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
लाली के अलावा तीन अन्य सिपाही के भी लूट में शामिल होने की बात सामने आ चुकी है. लेकिन, पुलिस ने उनके नाम का खुलासा नहीं किया है. फिलहाल लाली अंडरग्राउंड है और पुलिस के हाथ उसके गिरेबान तक नहीं पहुंच पाये हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किये गये लोगों में बाकरगंज के ज्वेलरी कारोबारी मनोज कुमार स्वर्णकार, चंदन कुमार, श्याम बाबू और सब्जीबाग के रहनेवाले शहजाद आलम शामिल हैं. लेकिन, असली खिलाड़ी पकड़ से दूर हैं. इस मामले में कदमकुआं थानाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि लाली के खिलाफ कोर्ट में कुर्की-जब्ती के लिए आवेदन दिया गया है.
सिपाहियों ने इस्तेमाल की थी कारबाइन
बाकरगंज में गुजरात के सोना व्यवसायी से लूट हुई थी. इसमें पुलिस संगठन से जुड़े सिपाही वेद निधि उर्फ लाली समेत चार पुलिसकर्मियों ने घटना को अंजाम दिया था. घटना के समय ये लोग कारबाइन से लैस थे.
लूट के दौरान व्यवसायी को कारबाइन दिखा कर डरा दिया गया था और सोना लूट लिया गया था. पुलिस के अनुसार लूट के बाद सोना को दो भागों में बांटा गया था. आधा सोना चारों सिपाहियों को दिया गया था.
पुलिस सोर्स बताते हैं कि फरार चल रहे चारों सिपाहियों ने इससे पहले भी आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही पटना पुलिस की टीम ने सबसे पहले अपराधी चंदन सिंह को पकड़ा. चंदन की निशानदेही पर मनोज को गिरफ्त में लिया गया.
इसके बाद दीघवारा का रहनेवाला श्याम बाबू और फिर अंत में पटना के सब्जीबाग के रहनेवाले शहजाद को गिरफ्तार किया गया. इन सब से पूछताछ हुई, तब जाकर चारों सिपाहियों के बारे में पता चला. गिरफ्तार किये गये इन चारों अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के 400 ग्राम सोना, 2.75 लाख नकद और वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किये गये बाइक को बरामद किया गया हैं. घटना 13 जुलाई, 2018 की देर 10:30 बजे के करीब की है. मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलाके का है.
गुजरात के राजकोट के रहनेवाले सोना के कारोबारी आशीष को चारों सिपाहियों ने घेर लिया था. कारबाईन और दूसरे सरकारी हथियार के बल पर कारोबारी को डराया. फिर कारोबारी के पास से करीब 1 किलो सोना लूट लिया गया. लूट के इस वारदात के दौरान चारों सिपाहियों के अलावे मौके पर 4 और अपराधी भी मौजूद थे. जिन्होंने इस लूट में सिपाहियों की मदद की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें