Advertisement
पटना : महापौर के घर पर हमले के आरोपित का आत्मसमर्पण
पुलिस कर रही छापेमारी, व्यापारियों में आक्रोश पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी रोड महाराजगंज स्थित महापौर सीता साहू के आवास पर 24 अगस्त की रात हुई फायरिंग व गाली-गलौज के मामलें आरोपी बनाये गये बड़ी पटनदेवी रोड निवासी छोटन गोप ने सोमवार को गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय में एसीजेएम एके राय […]
पुलिस कर रही छापेमारी, व्यापारियों में आक्रोश
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी रोड महाराजगंज स्थित महापौर सीता साहू के आवास पर 24 अगस्त की रात हुई फायरिंग व गाली-गलौज के मामलें आरोपी बनाये गये बड़ी पटनदेवी रोड निवासी छोटन गोप ने सोमवार को गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय में एसीजेएम एके राय के न्यायालय में आत्मसपर्मण किया. जहां से उसे जमानत मिली है.
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि इस मामले में अन्य दो आरोपित मीना बाजार गली निवासी अरुण कुमार व दिव्य सुंदरम की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि जमानत मिलने के बाद भी आरोपी छोटन से पुलिस पूछताछ करेगी. इधर घटना को लेकर महाराजगंज के खाद्यान्न व्यवसायी संघ के जुड़े व्यापारियों में आक्रोश कायम है.
हमला निंदनीय : पटना. बिहार तैलिक साहू सभा के प्रांतीय मुख्यालय में सोमवार को एक विशेष बैठक हुई. इसके बाद सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू और महामंत्री अमरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि पटना के मेयर सीता साहू के घर पर अपराधियों के द्वारा गोलीबारी किया गया जो निंदनीय है. इन्होंने कहा कि साहू समाज को टारगेट कर के हमला किया जा रहा है. अमरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीता साहू को समुचित सुरक्षा मुहैया कराये जाने का अनुरोध किया है.
साथ अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये. बैठक में डॉ. आनंद कुमार, प्रो. संजय कुमार, विश्वनाथ गुप्ता, रंजय दास, सूरज कुमार विपुल गांधी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement