Advertisement
फुलवारीशरीफ : डिप्टी कमांडेंट के घर लाखों की चोरी
बंद घर में नहीं था कोई सदस्य , चोरों ने खंगाल डाला पूरा घर फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ की बिड़ला कॉलोनी में चोरो ने सीआरपीएफ में डिप्टी कमांडेंट के बंद पड़े घर से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की वारदात दो दिन पूर्व की है और इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की […]
बंद घर में नहीं था कोई सदस्य , चोरों ने खंगाल डाला पूरा घर
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ की बिड़ला कॉलोनी में चोरो ने सीआरपीएफ में डिप्टी कमांडेंट के बंद पड़े घर से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की वारदात दो दिन पूर्व की है और इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की तफ्शीश में जुट गयी है. इससे पहले भी मित्रमंडल कॉलोनी में सीआईएसएफ जवान और सबजपुरा में रिटायर्ड डॉक्टर के घर भी चोरी की वारदात हो चुकी है.
श्रीनगर में 21 बटालियन सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सुजीत कुमार ने स्थानीय थाना को लिखित आवेदन देते हुए बताया है कि बिड़ला कॉलोनी में उनके मकान में कोई नहीं था. बंद घर देख चोर दरवाजा तोड़ अंदर दाखिल हो गये. चोरों ने घर के सभी कमरों को खंगाल डाला. कमरे में रखी अलमारी और बॉक्स को तोड़ कर सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान चुरा लिये. चोरी की जानकारी का पता तब चला जब इसी कॉलोनी में रहने वाले उनके पिता बिगेश्वरी प्रसाद शर्मा दो दिन पूर्व सवेरे में टहलते हुए उनके घर के पास गये, तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद उन्होंने सुजीत कुमार को सूचित किया.
आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही पुिलस
पीड़ित सुजीत कुमार अभी श्रीनगर में ड्यूटी पर हैं और वहीं से अपना आवेदन पुलिस को भेजा है. उनके पटना आने पर ही यह स्पष्ट हो पायेगा की कितने की चोरी हुई है.
कमरों को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ किया है. थानेदार कैसर आलम ने बताया की चोरी की लिखित सूचना मिली है. पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर जांच करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement