23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : शोध में जुटें युवा, राशि की नहीं होगी कमी : प्रकाश जावड़ेकर

पटना : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने युवाओं से शोध के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया और कहा कि इसके लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि शोध को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार स्मार्ट इंडिया हैकाथन, टेक्विप और कॉलेजों की रैंकिंग सहित कई कार्यक्रम चला […]

पटना : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने युवाओं से शोध के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया और कहा कि इसके लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि शोध को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार स्मार्ट इंडिया हैकाथन, टेक्विप और कॉलेजों की रैंकिंग सहित कई कार्यक्रम चला रही है. कॉलेजों में प्रयोगशाला सहित आधारभूत संरचना खड़ी करने के लिए चार साल में एक लाख करोड़ से अधिक रुपये खर्च किये जायेंगे. जावड़ेकर शनिवार को बापू सभागार में पटना विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश जब खोज करेगा, तभी समृद्ध बनेगा.
छात्रों में शोध की प्रवृत्ति बढ़े, इसलिए तीन हजार स्कूलों में अटल जी के नाम पर टिंकरिंग लैब खोले गये हैं. इनकी संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है. केंद्रीय शिक्षा का जो बजट 2013-14 में 63 हजार करोड़ रुपये था, उसे इस साल 85 हजार करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया गया है.
उन्होंने इस साल होने वाले स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में करीब दो लाख छात्रों के भाग लेने की उम्मीद जताते हुए कहा कि पटना विवि के छात्र भी इसमें भाग लेकर देश की समस्याओं का डिजिटल सॉल्यूशन जरूर ढूंढ़ेगे.
ब्रेन डेन नहीं, ब्रेन गेन होना चाहिए : जावड़ेकर ने कहा कि देश में युवाओं का ब्रेन डेन नहीं, ब्रेन गेन होना चाहिए. इसके लिए प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्रों को छह साल तक शोध के लिए पैसा उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने कहा कि दुनिया में हुए सभी अच्छे शोध में भारतीय दिमाग मौजूद रहे. लेकिन, हमें सिर्फ भारतीय दिमाग का अद्भुत शोध चाहिए, जिसे विश्व पटल पर मान्यता मिले.
शिक्षा का उद्देश्य नैतिक मूल्य का संस्कार : टंडन
राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षा का मुख्य उद्देश्य नैतिक मूल्यों का संस्कार है. सिर्फ ऊंचे पद प्राप्त कर ही नहीं, बल्कि जीवन में कुछ अलग कर भी सार्थकता प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पटना विवि भारतीय उपमहाद्वीप का आठवां पुराना विवि रहा है. राज्य में उच्च शिक्षा के विकास को लेकर तेजी से प्रयास हो रहा है. विश्वास है कि केंद्र और राज्य के सहयोग से इसे और गति दी जायेगी. राज्यपाल ने 100 साल पूरे करने पर विश्वविद्यालय से जुड़े तमाम लोगों को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें