27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्लास्टिक कारखाने में लगी आग, ताला तोड़ कर बुझायी

तीन लाख की संपत्ति के नुकसान की आशंका पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के पहाड़ी जीरो माईल से दक्षिण में स्थित प्लास्टिक के दाना बनाने की फैक्टरी में शनिवार को तड़के लगभग साढ़े चार बजे आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में दो से तीन लाख रुपये के नुकसान की आशंका जतायी जा […]

तीन लाख की संपत्ति के नुकसान की आशंका
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के पहाड़ी जीरो माईल से दक्षिण में स्थित प्लास्टिक के दाना बनाने की फैक्टरी में शनिवार को तड़के लगभग साढ़े चार बजे आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में दो से तीन लाख रुपये के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है. अगलगी में रॉ मेटेरियल व कारखाने का शेड जल गया. हालांकि, फायरकर्मियों ने मशीन को बचा लिया.
घटना के संबंध में फायर अफसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पप्पू यादव नामक युवक कि फैक्टरी है . जहां पर पौने पांच बजे आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद फायर कर्मी दो यूनिट लेकर गये. फायर अफसर की मानें तो वहां पहुंचने पर देखा कि फैक्टरी का ताला बंद है. अंदर में आग लगी हुई है. इसके बाद थाने की पुलिस की उपस्थिति में ताला तोड़ कर आग बुझाने का काम आरंभ किया गया.
शॉर्ट-सर्किट से आग लगने का अनुमान: आग की प्रचड़ लपटों को देख कर कंकड़बाग से भी एक यूनिट मौके पर बुलायी गयी. फिर एक घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग को बुझाने में कामयाबी मिली. फायरकर्मियों ने बताया कि संभावना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह घटना घटी है.
इसके बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो आग फैल सकती थी. हालांकि, अगलगी की इस घटना में कितना का नुकसान हुआ है, यह कहा नहीं जा सकता है. अभी तक फैक्टरी संचालक की ओर से कुछ भी लिखित नहीं दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें