25 प्रतिशत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का लाभ
Advertisement
संत जेवियर कॉलेज को प्राइवेट यूनिवर्सिटी का मिल सकता है दर्जा, शिक्षा विभाग की टीम कर चुकी है निरीक्षण
25 प्रतिशत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का लाभ पटना : राजधानी के दीघा घाट स्थित संत जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी को प्राइवेट विश्वविद्यालय का दर्जा मिल सकता है. इसके लिये कवायद शुरू की जा चुकी है. राज्य शिक्षा विभाग ने इसके लिए जरूरी औपचारिक निरीक्षण भी कर लिया है. फिलहाल राज्य प्राइवेट यूनिवर्सिटी एक्ट […]
पटना : राजधानी के दीघा घाट स्थित संत जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी को प्राइवेट विश्वविद्यालय का दर्जा मिल सकता है. इसके लिये कवायद शुरू की जा चुकी है. राज्य शिक्षा विभाग ने इसके लिए जरूरी औपचारिक निरीक्षण भी कर लिया है. फिलहाल राज्य प्राइवेट यूनिवर्सिटी एक्ट के तहत कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कॉलेज भवन से लेकर छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षक, क्लास रूम, लाइब्रेरी, लैब, खेल आदि की सुविधाओं से निरीक्षण टीम संतुष्ट नजर आयी. यूनिवर्सिटी बनने से एक्ट के तहत यहां पढ़ने वाले 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा. इसमें गरीब व सामाजिक रूप से पिछड़े विद्यार्थी शामिल होंगे. सेंट जेवियर कॉलेज पटना से आठ वर्ष से शैक्षणिक सेवा कर रहा है.
समृद्ध लाइब्रेरी, लैब में हर विद्यार्थी के लिए कंप्यूटर
कॉलेज के यूनिवर्सिटी बनने से तकनीकी शिक्षा को तो बल मिलेगा ही, नये-नये कोर्स भी शुरू करने की योजना है. अन्य योजनाएं भी हैं, जिन्हें मूर्त रूप दिया जायेगा.
—फादर जोसेफ, निदेशक
यूनिवर्सिटी मिलेगी तो हम और अधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकेंगे. गरीब व सामाजिक रूप से पिछड़े 25% विद्यार्थियों काे सपने साकार करने का अवसर मिलेगा.
—फादर टी निशांत, प्राचार्य
अत्याधुनिक क्लास रूम, भव्य भवन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement