17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में ‘राजमहल’ पर होगी सवारी

सौगात . वाराणसी से तीन को रवाना होगा क्रूज अक्तूबर तक रहेगी सेवा, विदेशी सैलानी घूमेंगे पटना सिटी : भारतीय अंतरदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) 40 सीट वाला क्रूज (जहाज सेवा) पटना से वाराणसी के बीच फिर से आरंभ होगा. हालांकि, ट्रॉयल के तौर पर पटना से क्रूज वाराणसी के लिए रवाना हो गया है. वाराणसी […]

सौगात . वाराणसी से तीन को रवाना होगा क्रूज

अक्तूबर तक रहेगी सेवा, विदेशी सैलानी घूमेंगे
पटना सिटी : भारतीय अंतरदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) 40 सीट वाला क्रूज (जहाज सेवा) पटना से वाराणसी के बीच फिर से आरंभ होगा. हालांकि, ट्रॉयल के तौर पर पटना से क्रूज वाराणसी के लिए रवाना हो गया है. वाराणसी से यह जहाज तीन सितंबर को पटना के लिए चलेगा. उफनती गंगा में जहाज पर विदेशी सैलानी सवारी करेंगे. प्राधिकरण के उप निदेशक अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विदेशी सैलानियों के लिए क्रूज की यह सेवा पटना से वाराणसी के बीच अक्तूबर तक रहेगी. इस दरम्यान कोलकाता से पटना के बीच भी क्रूज की सेवा सैलानियों को दी जायेगी. ‘एमवी राजमहल’ नामक जहाज के मैनेजर कुणाल सिंह ने बताया कि गंगा के रास्ते पटना से वाराणसी के बीच की दूरी 353 किलोमीटर है. यह दूरी सात दिनों में पूरी करनी है.
इस दरम्यान रास्ते में पड़ने वाले ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों को पर्यटकों को घुमाया जायेगा. मैनेजर ने बताया कि जहाज का पहला पड़ाव मनेरशरीफ होगा. जहां ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. इसके बाद यहां से बक्सर, गाजीपुर, सारनाथ, वाराणसी व जाैनपुर होते हुए चुनार तक सैलानियों को लेकर जहाज जायेगा. मैनेजर ने बताया कि असम-बंगाल नेविगेशन से यह क्रुज संचालित है. सैलानियों के लिए क्रूज की यह सेवा अक्तूबर तक रहेगी. बताते चलें कि गंगा में जल स्तर बढ़ने के बाद में सितंबर से लेकर अक्तूबर के बीच क्रूज की सेवा सैलानियों के लिए उपलब्ध करायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें