27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पुलिस थाना के सामने अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, पांच गिरफ्तार

पटना : राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोइनुल हक स्टेडियम के पास का इलाका आज सुबह गोलियों की अावाज से दहल गया. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. दरअसल, रोज की तरह आज भी सुबह करीब 6:30 बजे दारोगा भर्ती की तैयारी कर रहे अमन स्टेडियम में दौड़ […]

पटना : राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोइनुल हक स्टेडियम के पास का इलाका आज सुबह गोलियों की अावाज से दहल गया. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. दरअसल, रोज की तरह आज भी सुबह करीब 6:30 बजे दारोगा भर्ती की तैयारी कर रहे अमन स्टेडियम में दौड़ की प्रैक्टिस करने आये थे. इसी दौरान कुछ अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने अमन के सिने में गोली मार दी. वहीं, पास मौजूद उदय के पैर में भी अपराधियों की गोली लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले. जिसके बाद कार्रवई करते हुए पुलिस घटना में शामिल पांच आरोपितों को गिीफ्तार कर लिया है.

इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही कदमकुआं पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लेकिन सीमा विवाद के कारण गंभीर रूप से घायल अमन को अस्पताल नहीं ले जा सकी. लिहाजा अमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, ट्रेनर उदय को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगदारी न देने पर वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी और पैसे न मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें