23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बोरिंग रोड, पीरमुहानी और बाईपास छोड़ अन्य इलाकों में नहीं दिखा असर

पटना : प्रशासन की ओर से पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त से लेकर पथ निर्माण विभाग के अधिकारी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई कर रहे हैं. मगर बीते पांच दिनों के अभियान के बाद बोरिंग रोड, पीरमुहानी और […]

पटना : प्रशासन की ओर से पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त से लेकर पथ निर्माण विभाग के अधिकारी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई कर रहे हैं.
मगर बीते पांच दिनों के अभियान के बाद बोरिंग रोड, पीरमुहानी और बाइपास को छोड़ कर अन्य इलाकों में अभियान का कोई विशेष असर नहीं दिख रहा है.
कुछ इलाकों अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से अतिक्रमण हो गये हैं, जबकि कई जगह पर अभी तक प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है. ऐसे में अगर इन जगहों पर भी अतिक्रमण स्थायी रूप से हटा दिया जायेगा, तो इसका फायदा भी शहर के लोगों को सड़क जाम से मुक्ति के रूप में मिलेगा. बुधवार को प्रभात खबर ने उन्हीं जगहों की पड़ताल की, पेश है रिपोर्ट…
खेतान मार्केट, ठाकुरबाड़ी से हथुआ मार्केट से लेकर दरियापुर तक : शहर में सड़क जाम को लेकर सबसे कुख्यात इलाकों में से एक बारी पथ भी है. गांधी मैदान थाना से मोड़ से लेकर खेतान मार्केट फिर ठाकुरबाड़ी रोड से हथुआ मार्केट और इसके बाद दरियापुर तक पूरा क्षेत्र लगभग आठ सौ मीटर लंबा है.
चाहे कोई कार्य दिवस हो, अवकाश का दिन हो या कोई त्योहार हो. इस इलाके में हर समय जाम की समस्या रहती है. पूरा इलाका सुबह से लेकर देर शाम तक भीषण जाम की चपेट में रहता है. बीच सड़क पर फुटपाथी दुकानें लगी रहती है. इस का कार्रवाई की जरूरत है.
पानी टंकी से पाटलिपुत्र चौराहा तक : बोरिंग रोड पानी टंकी से लेकर पाटलिपुत्र गोलंबर तक जाने वाले रास्ते के बीच में अल्पना मार्केट का क्षेत्र पड़ता है. दोनों तरफ चौड़ी सड़क है. लेकिन इस क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई काफी कम हो जाती है. लोग सड़क तक आकर निर्माण खड़ा कर चुके हैं. पीक आवर व स्कूलों के छुट्टी के समय इस क्षेत्र में भीषण जाम लग जाता है.
फिर अतिक्रमण, जिम्मेदार कौन
जीपीओ गोलंबर
कदमकुआं
एसएसपी
मनु महाराज ने क्या कहा
अगर अतिक्रमण लगा है तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जाकर हालात देखे जायेंगे. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जायेगा. अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अविलंब खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. किसी को नहीं छोड़ा जायेगा.
– रमाशंकर सिंह, कोतवाली थानाध्यक्ष
साहित्य सम्मेलन के समीप अभी अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रक्रिया में है. कई लाेगों को टाइम दिया गया है. बावजूद अगर किसी ने फिर से वहां अतिक्रमण करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
– अजय कुमार, कदमकुआं थानाध्यक्ष
स्पेशल नोट- दोनों ही थानाध्यक्षों ने हटाये गये अतिक्रमण स्थलों पर बुधवार को कोई मुआयना नहीं किया है. अधीनस्थ पुलिसकर्मियों की नजर में लगाये गये अतिक्रमण अनदेखे कैसे रह गये, ये बात समझ से परे है.
बोरिंग रोड चौराहा
पटना . लगभग एक दशक बाद बोरिंग रोड चौराहा को सीधे-सीधे आने जाने के लिए फिर से खोल दिया गया है. इसका असर बुधवार को बोरिंग रोड चौराहा के आवागम को देखने को मिला. अवकाश का दिन होने के कारण सुबह में चौराहे में कोई विशेष भीड़ नहीं थी. लेकिन जैसे-जैसे शाम होती गयी, सड़क पर ट्रैफिक का लोड बढ़ा तो लोगों को समस्या होने लगी. शाम को ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया, इसके बावजूद ट्रैफिक मैनेजमेंट में समस्या आती रही. ऐसे में अगर यही हाल रहा तो कार्य दिवस के दिन ट्रैफिक को लेकर और समस्या हो सकती है.
एएन कॉलेज की तरफ से हड़ताली मोड़ की तरफ जाने में हो रही समस्या : कोई एएन कॉलेज से सीधे हाईकोर्ट की तरफ जाना चाहता है, तो उसे आसानी हो गयी है. लेकिन, उसे हड़ताली मोड़ की तरफ जाना है तो परेशानी हो रही है. ऐसे में वाहन को पश्चिम की तरफ स्थिति हनुमान मंदिर के पास रुकना पड़ रहा है. फिर आगे बढ़ने पर बीच चौराहे पर रुकने की जरूरत पड़ती है. हाईकोर्ट की तरफ से एएन कॉलेज जाने वाले वाहनों के रुकने का इंतजार करना पड़ रहा है.
हाईकोर्ट की तरफ से राजापुर पुल की तरफ जाने में हो रही समस्या : अगर किसी को हाईकोर्ट से राजापुर पुल की तरफ जाना तो हो उसे परेशानी हो रही है. उसे भी एक बार राज टावर के मोड़ पर रुकना पड़ रहा है. फिर बीच चौराहे पर आने के बाद भी उसे रुकने की जरूरत पड़ रही है. उसे एएन कॉलेज की तरफ से आने वाले वाहन के रुकने का इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में जाम लगने की स्थिति बन जा रही है.
मंदिर के कारण नहीं दिख रहे वाहन
रात के समय वाहन दुर्घटना की आशंका अधिक बढ़ गयी है. हाईकोर्ट से एएन कॉलेज की तरफ जाने वाले वाहन तेजी से गुजरते हैं. ऐसे में उनको हड़ताली मोड़ से आने वाले वाहन मंदिर के कारण दूर से नहीं दिखते. वही स्थिति हड़ताली मोड़ से आने वाले वाहनों को लेकर हो रही है.
आज ठंडी पड़ी रही लोगों की कार्रवाई
प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान को बंद रहने के कारण लोगों ने अपने स्तर से भी अपने अतिक्रमण हटाने का काम नहीं किया. मंगलवार को अतिक्रमण तोड़नेवाले ठंडे पड़ गये. वहीं बोरिंग रोड चौराहा से एएन कॉलेज से होते हुए पटालिपुत्रा गोलंबर तक भी प्रशासन के अभियान का विशेष असर नहीं दिख रहा है.
हीरा पन्ना से हरि लाल की सर्विस लेन
बोरिंग रोड पर एएन कॉलेज की तरफ जाने वाले वाहनों को चौराहा से पहले हीरा पन्ना भवन से बोरिंग कैनाल रोड पर हरि लाल स्वीट्स के पास जाने वाले सर्विस लेन का चौड़ीकरण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें