Advertisement
फुलवारीशरीफ : हर जगह थी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ और आसपास के इलाके में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया गया. सुबह तयशुदा समय पर कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न ईदगाहों, खानकाहों और मस्जिदों में ईद-उल-अजहा बकरीद की नमाज अदा की गयी. शहर के सब्जीबाग, राजा बाजार, समनपुरा, मैनपुरा, राजापुल, कुर्जी, दानापुर, दीघा, खगौल, फुलवारीशरीफ के खानकाह ए […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ और आसपास के इलाके में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया गया. सुबह तयशुदा समय पर कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न ईदगाहों, खानकाहों और मस्जिदों में ईद-उल-अजहा बकरीद की नमाज अदा की गयी.
शहर के सब्जीबाग, राजा बाजार, समनपुरा, मैनपुरा, राजापुल, कुर्जी, दानापुर, दीघा, खगौल, फुलवारीशरीफ के खानकाह ए मुजिबिया, नया टोला, ईसापुर, कर्बला, समेत तमाम मुस्लिम बहुत इलाकों में बकरीद के मौके पर लोगों ने नमाज के बाद जानवर की कुर्बानी देकर अल्लाह से सलामती की दुआ मांगी. इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों का फ्लैग मार्च लगातार जारी रहा.
पटना सिटी. पटना सिटी में खानकाह इमादिया मंगल तालाब, वारगाहे इश्क तकिया शरीफ मीतन घाट, शाही ईदगाह गुलजारबाग, मीतन घाट खानकाह मुनएमिया, चौक मदरसा गली स्थित जामा मस्जिद, खानकाह फैयाजिया सिमली व खानाकाह पीरदमरिया के साथ अन्य खानकाहों व ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. शिया समुदाय के लोगों ने बौली मस्जिद, इमाम बंदी गुलजारबाग स्टेट, कबुतरी मस्जिद,हसन साहिब की मस्जिद, नौजर कटरा इमामबाड़ा में नमाज अदा की.
बारिश से पोस्ट ऑफिस मैदान में नहीं हुई नमाज : दानापुर. नगर के पोस्ट ऑफिस मैदान में बारिश के कारण जलजमाव के कारण मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement