Advertisement
पटना : माता-पिता के खाते में भेजी जायेगी किताब की राशि
विद्यार्थियों का बैंक खाता नहीं हाेने पर किया जायेगा ऐसा पटना : अप्रैल माह में ही नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गयी. लेकिन, बैंक खाता नहीं खुलने केे कारण विद्यालयों में पढ़ रहे अनेक बच्चों को अभी तक किताब खरीदने के लिए राशि नहीं मिल पायी है. इस कारण किताबों की खरीदारी नहीं हो […]
विद्यार्थियों का बैंक खाता नहीं हाेने पर किया जायेगा ऐसा
पटना : अप्रैल माह में ही नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गयी. लेकिन, बैंक खाता नहीं खुलने केे कारण विद्यालयों में पढ़ रहे अनेक बच्चों को अभी तक किताब खरीदने के लिए राशि नहीं मिल पायी है. इस कारण किताबों की खरीदारी नहीं हो पा रही है. वहीं 1 से 1 जुलाई तक मनाया जानेवाला पुस्तक क्रय पखवाड़ा भी प्रभावित हुआ है. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने 10 वर्ष तक उम्र के बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से अनुश्रवण के क्रम में राशि हस्तांतरण की गति काफी धीमी पायी गयी. वीसी के दौरान जिलों से मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्ष तक उम्र वाले बच्चों का खाता खोलने में बैंकोन्की ओर से आनाकानी की जा रही है.
इसके मद्देनजर 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए किताब की राशि उनके माता-पिता अथवा अभिभावकों के खाते में हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया है. यह व्यवस्था केवल 10 वर्ष तक के बच्चों व मौजूदा वर्ष 2018-19 तक के लिए है. इस दौरान बैंकों में बच्चों का खाता खुलवाना सुनिश्चित करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement