36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बिना नोटिस के तोड़ने की बात कही तो आगबबूला अफसर ने दी एफआईआर की धमकी, बैकफुट पर आये कब्जेदार

पटना : निगम व जिला प्रशासन की टीम तीसरे दिन रविवार को बोरिंग रोड चौराहा पर पहुंची. टीम के अभियंता ने सड़क पर अतिक्रमण नापने के लिए फीता डाल दिया. पता चला कि वर्मा सेंटर की बाउंड्री के छह फुट तक सड़क पर बनी हुई है. इसके बाद बाउंड्री तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गयी. […]

पटना : निगम व जिला प्रशासन की टीम तीसरे दिन रविवार को बोरिंग रोड चौराहा पर पहुंची. टीम के अभियंता ने सड़क पर अतिक्रमण नापने के लिए फीता डाल दिया. पता चला कि वर्मा सेंटर की बाउंड्री के छह फुट तक सड़क पर बनी हुई है. इसके बाद बाउंड्री तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गयी. दो लोग विरोध करने लगे. वे बोल रहे थे कि आप लाेग बिना नोटिस दिये कैसे तोड़ रहे हैं? प्रशासनिक कार्रवाई रोकने की कोशिश की, तो एनसीसी कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने निगम कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि दोनों का नाम व पता नोट करें और दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कराएं. फिर दोनों अपने आप को रेंटर बताते हुए चलते बने. इसके बाद निगम कर्मी ने आसानी से वर्मा सेंटर की बाउंड्री ध्वस्त कर दी.
गोरखनाथ लेन मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा तक ध्वस्त की गयी बाउंड्री : गोरखनाथ लेन मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा तक आने वाली सड़क किनारे स्थित सोनी सेंटर, समित्रा सदन सहित चार और बिल्डिंग हैं. इन बिल्डिंगों के मालिकों ने अतिक्रमण कर छह फुट सड़क की चौड़ाई को कम कर दिया था. निगम की टीम ने एक-एक बिल्डिंग की बाउंड्री को ध्वस्त किया. चौराहा स्थित सुमित्रा सदन के मालिक ने एक दिन की मोहलत मांगी. लेकिन, निगम की टीम बिना मोहलत दिये बाउंड्री तोड़ते हुए आदेश दिया कि एक दिन के भीतर परिसर से जेनेरेटर हटवा लें.
नहीं बचा पाये होर्डिंग : बोरिंग रोड चौराहा के समीप स्थित कुमार टावर के आगे ज्वेलरी व कपड़ा दुकानदार सड़क किनारे पोल लगा कर दुकान के विज्ञापन की होर्डिंग लगा रखी थी. अभियंता की टीम ने नापी की, तो होर्डिंग अतिक्रमण में था. विज्ञापन होर्डिंग को हटाते हुए सामान को जब्त किया गया.
डीएम ने पूछा स्पष्टीकरण : नूतन राजधानी अंचल में निगम की दूसरी टीम एएन कॉलेज से बोरिंग रोड चौराहा तक अतिक्रमण हटा रही है. लेकिन, अभियान की रफ्तार सुस्त है. रविवार को शाम चार बजे डीएम कुमार रवि बोरिंग कैनाल रोड पहुंचे. अभियान में लगे टीम को निर्देश दिया कि मेडिकाना स्टोर के आसपास अतिक्रमण को ध्वस्त करें और जुर्माना भी वसूल करें. इसी दौरान डीएम ने बोरिंग रोड में लगी टीम को बुलाया और पूछा कि अभियान सुस्त क्यों है. इसके जवाब में कहा गया कि अभियंता नहीं होने से नापी नहीं हो रही है. इस पर डीएम ने तत्काल पीडब्लूडी के सहायक और कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है.
दस फुट बढ़ायी जायेगी चौड़ाई : बोरिंग रोड चौराहा से हड़ताली मोड़ जाने वाली सड़क पर निरीक्षण करते हुए डीएम कुमार रवि ने कहा कि सड़क के दोनों किनारे एक-एक अतिक्रमण हटाये. अतिक्रमण हटने के बाद सड़क की चौड़ाई पांच से दस फुट बढ़ायी जायेगी.
पटना : बोरिंग व बोरिंग कैनाल रोड के साथ ही रविवार को बाइपास पर भी अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहर से लेकर शाम तक बाइपास के दौनों तरफ अतिक्रमण हटाने का अभियान चला. दोपहर तीन बजे जिलाधिकारी कुमार रवि भी पहुंचे.
इसके अलावा अतिक्रमण हटाने का विरोध करने वाले 11 लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. इसके अलावा अतिक्रमण करने वालों से 70 हजार आठ सौ रुपये का रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. अभियान के दौरान नगर निगम टीम के अलावा सीओ सदर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
पूरी दुकान अतिक्रमण में : बाइपास पर जीरो माइल से मसौढ़ी की तरफ जाने वाली सड़क पर स्थिति एक इलेक्ट्रनिक की दुकान की नापी की गयी. दुकान का दायरा 2500 वर्ग फुट का पाया गया, जिसमें 2000 वर्ग फुट सड़क व नाले की जमीन पर पड़ता है.
सीओ सदर ने बताया कि लगभग पुरी दुकान अतिक्रमण में है. दुकान को लीज पर लिया गया है. सीओ सदर ने बताया कि दुकानदार अभिषेक कुमार को तीन दिन का समय दिया गया, ताकि वो अपना सामान हटा लें, इसके बाद पूरी दुकान को हटा दिया जायेगा.
सर्विस लेन पर नोक-झोंक : सबसे अधिक अतिक्रमण बाइपास के सर्विस लेन से हटाया गया. इस दौरान प्रशासन की टीम व स्थानीय लोगों के बीच नोक-झोंक भी हुई. अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. पटना सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि विरोध करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अभियंता की टीम नहीं होने की वजह से नापी में हो रही थी परेशानी
कंकड़बाग अंचल क्षेत्र में करबिगहिया से राजेंद्र नगर और मलाही पकड़ी मोड़ से राजेंद्र नगर तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान कई जगहों पर अतिक्रमणकारियों ने विरोध करने की कोशिश की. लेकिन, मजिस्ट्रेट व पर्याप्त पुलिस बल होने की वजह से विरोध काम नहीं किया.
निगम की टीम ने विरोध करने वाले लोगों को चिह्नित किया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. हालांकि, अभियंता की टीम नहीं होने की वजह से नापी में परेशानी हो रही थी. इससे स्थायी व अस्थायी निर्माण तोड़ने में दिक्कत हुई. कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि सात अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके साथ ही 45 हजार रुपये जुर्माना राशि भी वसूली गयी है.
80 हजार वसूला गया जुर्माना
बांकीपुर अंचल क्षेत्र के अशोक राजपथ पर गांधी चौक से लेकर बीएनआर कॉलेज के समीप तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान दो बड़े अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. अभियान के दौरान सड़क के दोनों किनारे से एक-एक स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही इन अतिक्रमणकारियों से 80 हजार रुपये जुर्माना राशि भी वसूला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें