Advertisement
पटना : दबंगों ने रोका रास्ता, आने-जाने में होने लगी परेशानी
सड़क पर उतरे लोग लगाया जाम, दो घंटे यातायात बाधित सीओ को जमीन नापी कराने का आदेश पटना सिटी : बाईपास थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर उपरि सेतु के पास रविवार की सुबह लगभग दस बजे स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने उपरि सेतु के पास सड़क जाम कर आगजनी की और हंगामा […]
सड़क पर उतरे लोग लगाया जाम, दो घंटे यातायात बाधित
सीओ को जमीन नापी कराने का आदेश
पटना सिटी : बाईपास थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर उपरि सेतु के पास रविवार की सुबह लगभग दस बजे स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने उपरि सेतु के पास सड़क जाम कर आगजनी की और हंगामा मचाया.
हंगामे पर उतरे महिलाओं व पुरुषों का कहना था कि बेना शाह की बाग में दबंगों ने रास्ता रोक दिया है. गैर मजरूआ जमीन में सरकारी नक्शा में रास्ता है, लेकिन दबंग लोगों रास्ता को रोक दिया है. कच्चा रास्ता है, जिस पर पानी जमा है,जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कच्चा रास्ते में जमा पानी में ही होकर लोग आवाजाही कर रहे हैं, जिससे दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
प्रदर्शनकारी रास्ता निर्माण कराने व दबंगोंे द्वारा लगायी गयी रोक को हटाने की मांग कर रहे थे. सड़क पर उतरी महिलाओं में रेखा देवी, सुनीता देवी, मीना देवी, प्रेमा देवी, शर्मिला देवी व अंजू देवी समेत दर्जनों की संख्या में पुरुषों व ने बताया कि इस मार्ग से लगभग चार सौ लोग रोज इस मार्ग से आवाजाही करते थे. सार्वजनिक रास्ते को मरम्मत करा पक्का कराना चाहते हैं, लेकिन दबंग निजी जमीन बता कर निर्माण कार्य नहीं करने देते हैं. इसी बात से नाराज लोग सड़क पर उतर आये. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर बाईपास थाना व चौक थाना की पुलिस पहुंची.
लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया. सड़क जाम की वजह से गांधी सेतु के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी थी. बाईपास थानाध्यक्ष शशि शेखर चौहान ने बताया कि सड़क पर उतरे लोगों ने इस संबंध में किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है. थानाध्यक्ष के अनुसार इस संबंध में एसडीओ राजेश रोशन को जानकारी दी गयी है. एसडीओ के निर्देश पर 22 अगस्त को अंचलाधिकारी की ओर से जमीन की नापी करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement