Advertisement
दानापुर : सो रहे किशोर की गोली मार हत्या
दानापुर : सुल्तानपुर पुलिस चौकी से महज सौ गज की दूरी पर अपराधियों ने रविवार की अहले सुबह लाल कोठी झोंपड़पट्टी के पास घर में सो रहे स्व मो सलाउद्दीन अंसारी के 17 वर्षीय पुत्र मो फारुख की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने खिड़की से उसके गर्दन में गोली मार दी. गोली […]
दानापुर : सुल्तानपुर पुलिस चौकी से महज सौ गज की दूरी पर अपराधियों ने रविवार की अहले सुबह लाल कोठी झोंपड़पट्टी के पास घर में सो रहे स्व मो सलाउद्दीन अंसारी के 17 वर्षीय पुत्र मो फारुख की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने खिड़की से उसके गर्दन में गोली मार दी. गोली लगते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि साथ में सो रहा बड़ा भाई हैदर अंसारी बाल-बच गया. हैदर के हाथ में बारूद का छींटा लगा है.
फारुख की हत्या की खबर फैलते ही मुहल्ले में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पाकर एएसपी मनोज कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह व शाहपुर थानाध्यक्ष नसीम अहमद दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया. इस मामले पुलिस एक लड़की को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से खून के धब्बे के नमूने जांच के लिए इकट्ठा किये हैं.
इधर, हत्या के विरोध में शाम को परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को मार्शल बाजार मोड़ के पास टायर जला कर जाम कर प्रदर्शन किया . प्रदर्शन कर रहे लोग हत्यारों की गिरफ्तारी व मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे व लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. मृतक पेंटर का काम करता था.
घटना के बारे में मृतक के भाई हैदर अंसारी ने बताया कि किसी से पांच हजार रुपये कर्ज लिया था. कर्ज नहीं देने पर एक सप्ताह पूर्व उनलोगों ने फारुख के साथ मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी दी थी. हैदर ने कहा कि मेरे भाई की उन्हीं लोगों ने गोली मार कर हत्या की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement